Bhai Dooj 2024: भाई दूज पर बहनें करें ये उपाय, भाई को मिलेगा दीर्घायु का वरदान

Bhai Dooj 2024: भाई दूज कार्तिक शुक्ल द्वितिया को मनाई जाएगी. इस दिन बहनें अपने भाई को तिलक कर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. साथ ही, भाई दूज के दिन कुछ खास उपाय भी करने चाहिए.

Advertisement
भाई दूज पर करें ये उपाय भाई दूज पर करें ये उपाय

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

Bhai Dooj 2024: दीपावली का पर्व है वो मुख्यतः पांच पर्वों का एक समूह है जिसमें धन त्रयोदशी यानी धनतेरस, नरक चतुर्दशी यानी छोटी दीपावली, दीपावली स्वयं, गोवर्धन पूजा और अंत में भाई दूज यानी ये पंच पर्व मिलकर के दीपावली का पर्व बनते हैं. कार्तिक शुक्ल द्वितीया तिथि को भाई दूज का पर्व मनाया जाता है. कार्तिक शुक्ल द्वितीया तिथि का संबंध है यमराज के साथ और द्वितीया तिथि के साथ. इसीलिए इसको यम द्वितीया भी कहते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस कुछ खास उपाय करने से सभी भाई बहन का रिश्ता मजबूत होता है. 

Advertisement

1. दीर्घायु के लिए उपाय

भाई की लंबी उम्र की कामना करते हुए यमराज के नाम का दीपक अवश्य जलाएं और इसे घर के मुख्य द्वार की दहलीज पर रख दें. ऐसा करने से भाई के जीवन से हर तरह के विघ्न दूर होंगे. 

2. खुशहाली के लिए उपाय

जब भाई को तिलक लगाएं तो इस समय ‘गंगा पूजा यमुना को, यामी पूजे यमराज को, सुभद्रा पूजे कृष्ण को, गंगा यमुने नीर बहे मेरे भाई की आयु बढ़े” ऐसे वचन बोलें.  ऐसा करने से भाइयों की उम्र लंबी होगी और जीवन में खुशहाली बनी रहेगी. 

3. आर्थिक संकट से छुटकारा

अगर आपके भाई के जीवन में आर्थिक संकट बढ़ गया है तो भाई दूज के दिन पांच गोमती चक्र पर केसर और चंदन से श्री ह्री श्री लिख लें. इसके बाद इसे तिजोरी, अलमारी या फिर धन रखने वाली जगह पर रख दें. 

Advertisement

4. सुख समृद्धि के लिए उपाय

भाई दूज के दिन अगर यमुना स्नान कर लिया जाए तो इसे बेहद उत्तम माना जाता है. इस दिन अगर भाई बहन यमुना स्नान करें तो इससे जीवन में सुख समृद्धि आती है. 

इस तरह करें पूजा 

बहनें सुबह स्नान करने के बाद अपने ईष्ट देव, भगवान विष्णु या गणेश की पूजा करें. इस दिन भाई के हाथों में सिंदूर और चावल का लेप लगाने के बाद उस पर पान के पांच पत्ते, सुपारी और चांदी का सिक्का रखें. उसके बाद बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाएं और फिर भाई की दीर्घायु के लिए मंत्र पढ़ें. फिर भाई का मिठाई से मुंह मीठा करवाएं और अंत में उसकी आरती उतारें. इस दिन बहुत से भाई अपनी बहनों के घर जाकर भोजन भी करते हैं और उन्हें कुछ उपहार भी देते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement