सुख, संपन्नता, समृद्धि और वैभव की तमन्ना तो हर किसी को होती है, लेकिन उस वक्त मिलता है जब इंसान की कुंडली में शुक्र बलवान हो. कुंडली का शुक्र ही आपके सुख और वैभव का कारक है यानि अगर किसी इंसान को सुखी जीवन जीना हो तो सबसे पहले उसे अपनी कुंडली में शुक्र की दशा के बारे में जानना जरूरी है. बता दें, शुक्र और मंगल का षडाष्टक योग बना हुआ है. मंगल से शुक्र आठवें भाव में है और शुक्र से मंगल छठे भाव में है. शुक्र सूर्य की सिंह राशि के मघा नक्षत्र में है. शुक्र को बलवान करने से भरपूर धन की प्राप्ति हो सकती है.
शुक्र से होने वाले लाभ
- शुक्र ग्रह इस हिंदी के साल सम्वत 2075 का मेघेश है.
- मेघ पानी बरसाता है और पानी को धन का कारक माना जाता है.
- शुक्र धन की वर्षा करेगा.
- शुक्र कमाल का काम करेगा.
- शुक्र किस्मत चमकाएगा.
बुराड़ी कांड से चर्चा में तंत्र-मंत्र, अब यहां जम रहा बाबाओं का अड्डा
उपाय
- लक्ष्मी देवी को बर्फी और सेब चढ़ाने से भगवान तुरंत प्रसन्न होंगे. सभी मनोकामनाएं पूरी करेंगे.
कोई भी क्रिस्टल शुक्र का होता है. शुक्र के प्रयोग से धन मिलता है. सुन्दर बनने और धन पाने के लिए ये उपाय करें.
- क्रिस्टल को पानी में भिगोकर रखें.
- क्रिस्टल के पानी को घर में छिड़कें.
- क्रिस्टल की माला शुक्रवार को पहनें.
- क्रिस्टल का ब्रेसलेट पहनें.
- तिजोरी में क्रिस्टल का पिरामिड रखें.
- क्रिस्टल का श्री यंत्र रखें.
नौकरी मिलने में आ रही हो समस्या तो करें ये उपाय
नौकरी में शुक्र धन लाभ देता है. सैलरी बढ़ने के साथ प्रोमोशन की संभावना भी ज्यादा रहती है. नौकरी में प्रोमोशन से सैलरी बढ़ाने के लिए ये उपाय करें.
- कोई भी स्फटिक की माला इत्र या परफ्यूम में डूबाकर रखें.
- इस माला को शुक्रवार के दिन धारण करें.
- देवी देवताओं को इत्र चढ़ाएं.
- आप खुद गुलाब और चन्दन का परफ्यूम लगाएं.
इंटरव्यू में पास होने के लिए ये उपाय करें
इंटरव्यू के लिए जाते समय एक ताजा गुलाब का फूल साथ लेकर जाएं. इंटरव्यू में आप पास हो जाएंगे.
प्रज्ञा बाजपेयी