नौकरी मिलने में आ रही हो समस्या तो करें ये उपाय

हर कोई आजकल नौकरी की तलाश में परेशान है. कई बार मेहनत करने के बावजूद भी सफलता नहीं मिलती है. मेहनत के साथ-साथ अगर भाग्य का साथ मिल जाए तो इससे अच्छी बात क्या हो सकती है. आइए जानते हैं इसके लिए आपको क्या उपाय करने चाहिए...

Advertisement
नौकरी के उपाय नौकरी के उपाय

प्रज्ञा बाजपेयी

  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

हर कोई आजकल नौकरी की तलाश में परेशान है. कई बार मेहनत करने के बावजूद भी सफलता नहीं मिलती है. मेहनत के साथ-साथ अगर भाग्य का साथ मिल जाए तो इससे अच्छी बात क्या हो सकती है. आइए जानते हैं इसके लिए आपको क्या उपाय करने चाहिए...

अगर मेडिकल, चिकित्सक (डॉक्टर) या शिक्षा के क्षेत्र में नौकरी पानी है

- चांदी का कड़ा कलाई में या चांदी का छल्ला अंगुली में सोमवार को धारण करें

Advertisement

- शिव जी को नित्य प्रातः जल अर्पित करें   

- किसी निर्धन व्यक्ति को काली वस्तु का दान करें

- ये उपाय लगातार ९ दिनों तक करें , शुरुआत सोमवार से करें

अगर तकनीकी क्षेत्र जैसे इंजीनियरिंग, फैक्ट्री, इंडस्ट्री, कंस्ट्रक्शन आदि में नौकरी पानी हो

- लोहे का छल्ला बाएँ हाथ की मध्यमा अंगुली में शनिवार को शाम को धारण करें

- पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएँ

- दीपक जलाने के बाद शनि के वैदिक मंत्र "ॐ शं शनैश्चराय नमः" का १०८ बार जाप करें

- ये उपाय लगातार ९ दिनों तक करें , शुरुआत शनिवार से करें

अगर प्रशासन, पुलिस, सेना या उच्च प्रशासनिक नौकरी पानी हो

- एक ताम्बे का छल्ला बाएँ हाथ की अनामिका अंगुली में मंगलवार दोपहर को धारण करें

Advertisement

- नित्य प्रातः हनुमान जी को लाल फूल अर्पित करें

- इसके बाद वहां ९ बार हनुमान चालीसा का पाठ करें

- उपाय लगातार ९ दिनों तक करें , शुरुआत मंगलवार से करें

अगर आपको कॉरपोरेट क्षेत्र, बैंक, मार्केटिंग, या मैनेजमेंट की नौकरी पानी हो

- एक ओनेक्स चांदी में बनवाकर बुधवार सायं कनिष्ठा अंगुली में धारण करें

- गणेश जी को नित्य प्रातः ३ बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं

- एक लड्डू खा लें और बाकी दो लड्डू , लोगों में बाँट दें  

- ये उपाय लगातार ९ दिनों तक करें , शुरुआत बुधवार से करें

सरकारी नौकरी पाने का अचूक उपाय

- सोना और ताम्बा बराबर मात्रा में मिलाकर एक अंगूठी बनवाएं

- इस अंगूठी को रविवार दोपहर को दाहिने हाथ की अनामिका अंगुली में धारण करें

- नित्य प्रातः सूर्य को जल अर्पित करें , जल में रोली मिलाएँ

- जल चढाने के बाद बर्तन में बची हुई रोली को माथे और कंठ पर लगाएं

- लगातार ११ रविवार तक ये उपाय करें 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement