चाणक्य नीति: पति-पत्नी की ये 6 आदतें वैवाहिक जीवन को कर देती हैं बर्बाद, ऐसे बचें

Chanakya Niti For Happy Marriage Life (चाणक्य नीति): खुशहाल दाम्पत्य जीवन के लिए जरूरी है कि पति और पत्नी दोनों समझदार हों. उन्हें समाज और संसार से जुड़ी बातों के बारे में अच्छे से पता हो. चाणक्य ने भी अपने नीति शास्त्र में पति और पत्नी के 6 प्रकार के गुणों की चर्चा की है.

Advertisement
Chanakya Niti For Happy Marriage Life (चाणक्य नीति) Chanakya Niti For Happy Marriage Life (चाणक्य नीति)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2020,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

खुशहाल दाम्पत्य जीवन के लिए जरूरी है कि पति और पत्नी दोनों समझदार हों. उन्हें समाज और संसार से जुड़ी बातों के बारे में अच्छे से पता हो. चाणक्य ने भी अपने नीति शास्त्र में पति और पत्नी के 6 प्रकार के गुणों की चर्चा की है. चाणक्य के मुताबिक वैवाहिक जीवन में सुख प्राप्त करने के लिए इन 6 आदतों पर काबू रखना बेहद आवश्यक होता है. ऐसा नहीं करने पर रिश्ता खत्म होने की कगार पर पहुंच जाता है...

Advertisement

गुस्सा

पत्नी और पति के बीच अगर कोई भी गुस्से वाले स्वभाव का हो तो परिवार में कभी शांति नहीं होती. हमेशा कलह होता है. साथ ही दोनों मानसिक रूप से व्यथित रहते हैं. ऐसी अवस्था में अच्छे काम भी बुरे साबित होते हैं.

गोपनीयता

वैवाहिक जीवन में खुशहाली के लिए यह जरूरी है कि पति और पत्नी के बीच की बातें किसी तीसरे व्यक्ति तक न पहुंचे. ये बातें जितनी गुप्त रहती हैं रिश्ता उतना बेहतर होता है. अपनी बातों को खुद तक सीमित रखकर अच्छी बातों पर चर्चा करने वाले पति पत्नी हमेशा सुखी रहते हैं. वो हमेशा एक दूसरे का सम्मान करते हैं.

खर्च

किसी भी पति-पत्नी का रिश्ता तभी खुशहाल रह सकता है जब दोनों को पैसे के इस्तेमाल की सही जानकारी हो. दोनों को आमदनी और खर्चे के संतुलन के बारे में पता हो तो कभी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता और जीवन में आनंद बना रहता है. वहीं, आमदनी का ज्यादातर हिस्सा या उससे ज्यादा खर्च करने लोग बर्बाद हो जाते हैं.

Advertisement

मर्यादा

मर्यादा में रहने वाले लोग हमेशा सुखी रहते हैं और इसका उल्लंघन करने वाले जीवन भर पछताते हैं. व्यक्ति को अपने संस्कार और मर्यादा को कभी नहीं भूलना चाहिए. इसे भूलने वाले पति-पत्नी के बीच कलह उत्पन्न हो जाता है.

धैर्य

मनुष्य के जीवन में धैर्य को अभिन्न गुणों में से एक माना गया है. संकट की घड़ी में जो पति-पत्नी धैर्य का परिचय देते हुए आगे बढ़ते हैं उन्हें ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता. धैर्य खो देने वाले लोगों को जीवन में हताशा समेत कई प्रकार की समस्या में उत्पन्न हो जाती है.

चाणक्य नीति: जानिए उन लोगों के बारे में जिनकी हर जगह होती है प्रशंसा

झूठ

पति-पत्नी के बीच का रिश्ता झूठ पर नहीं टिका होना चाहिए. उनके बीच अगर कोई भी झूठ का सहारा लेता है तो एक समय के बाद सच सामने आता है और फिर रिश्ते में कड़वाहट शुरू हो जाती है. झूठ रिश्ते को बर्बाद कर देता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement