Acharya Chanakya Thoughts, Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने जीवन को श्रेष्ठ और कामयाब बनाने के लिए बहुत सारी नीतियां बताई हैं और उनकी इन नीतियों को महा शासकों ने भी अपनाया है. उन्हीं नीतियों में से चाणक्य की एक नीति है कि अगर इंसान के दिमाग में ये बातें रहेंगी और वो उन पर विचार करेगा, तो उस शख्स के जीवन में कभी कोई कठिनाई नहीं आएगी और वो सदैव कामयाब होगा.
क: काल: कानि मित्राणि को देश: कौ व्ययागमौ।
कस्याऽडं का च मे शक्तिरिति चिन्त्यं मुहुर्मुंहु:।।
1. आचार्य चाणक्य ने बताया है कि वह व्यक्ति ही समझदार है जिसे पता होगा कि अभी वर्तमान के समय में या ट्रेंड में क्या चल रहा है. वो कहते हैं कि किसी भी शख्स को नौकरी और बिजनेस में कामयाबी पाने के लिए यह जानना बेहद जरूरी है. अगर वो समय के उलट चलेगा तो सदैव नुकसान उठाना पड़ेगा.
2. चाणक्य कहते हैं कि हर किसी को जानकारी होनी चाहिए कि आपका सच्चा दोस्त कौन सा है और दोस्त के रूप में दुश्मन कौन है, क्योंकि नौकरी और बिजनेस में वो आपको धोखा भी दे सकता है. वे कहते हैं कि हमेशा गलत दोस्तों से सावधान रहना चाहिए.
3. इस श्लोक में चाणक्य कहते हैं कि कामयाब होने के लिए शख्स को इस बारे में जानकारी होनी चाहिए कि वो जहां नौकरी/बिजनेस कर रहा है वह जगह कैसी है, वहां का माहौल कैसा है, साथ ही हालातों के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए.
4. चाणक्य कहते हैं कि शख्स को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि पैसे का सदुपयोग कैसे करना चाहिए. हर शख्स को अपनी आमदनी देखकर ही खर्च करना चाहिए. जरुरत से ज्यादा खर्च करने पर केवल परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
5. चाणक्य कहते हैं कि नौकरी और बिजनेस में कामयाब बनने के लिए हमेशा इस बात की जानकारी रहनी चाहिए कि आखिर आपके बॉस, कंपनी के मालिक को क्या चाहिए. कंपनी की जरूरत के अनुसार काम करते हैं तो इससे आपको फायदा होगा, क्योंकि आपके काम से कंपनी को मुनाफा मिल रहा है.
6. चाणक्य ने श्लोक के आखिर में बताया है कि कामयाब होने के लिए आपको ये जानना सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप किस तरह के काम को करने में सक्षम हैं. आप क्या काम कर सकते हैं, आप जो काम जानते हैं, वहीं आप करेंगे तो कामयाबी मिलेगी.
ये भी पढ़ें- इन 3 चीजों से न करें कभी संतोष, जीवन में मिलेंगी खुशियां: चाणक्य
aajtak.in