चाणक्य नीति: हर जगह तारीफ पाते हैं ऐसे लोग, समाज में मिलती है विशेष जगह

Chanakya Niti In Hindi: समाज में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि उसे काम के साथ सम्मान भी प्राप्त हो. लोग उसकी बात को सुनें और उसकी प्रशंसा करें. लेकिन धन और पद से व्यक्ति सम्मान प्राप्त नहीं कर पाता. चाणक्य अपने नीति शास्त्र यानी चाणक्य नीति में उन बातों का उल्लेख करते हैं जिनका पालन किया जाए तो व्यक्ति समाज में विशेष जगह पा सकता है. आइए जानते हैं उन बातों के बारे में...

Advertisement
Chanakya Niti In Hindi (Success Mantra, चाणक्य नीति) Chanakya Niti In Hindi (Success Mantra, चाणक्य नीति)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2020,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

Chanakya Niti In Hindi: समाज में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि उसे काम के साथ सम्मान भी प्राप्त हो. लोग उसकी बात को सुनें और उसकी प्रशंसा करें. लेकिन धन और पद से व्यक्ति सम्मान प्राप्त नहीं कर पाता. चाणक्य अपने नीति शास्त्र यानी चाणक्य नीति में उन बातों का उल्लेख करते हैं जिनका पालन किया जाए तो व्यक्ति समाज में विशेष जगह पा सकता है. आइए जानते हैं उन बातों के बारे में...

Advertisement

> सत्य के मार्ग पर चलने वाले व्यक्ति को कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है लेकिन एक समय के बाद उसे इसका फल मिलता है. वो लोगों के लिए मिसाल बन जाता है और लोग प्रभावित होकर उसकी ओर खिंचे चले आते हैं. ऐसा व्यक्ति सर्वोच्चता के शिखर तक पहुंचता है.

> चाणक्य कहते हैं कि सम्मानित व्यक्ति को समाज हमेशा याद रखता है. लेकिन सम्मान उसी को प्राप्त होता है जो दूसरों के सम्मान का ख्याल रखे. दूसरों को नीचा दिखाने और लज्जित करने वाले व्यक्ति को समाज कभी स्वीकार नहीं करता.

चाणक्य नीति: अगर पाना चाहते हैं बिजनेस-नौकरी में सफलता तो इन 6 बातों का जरूर रखें ध्यान

> जीवन के सफर में काम की जिम्मेदारियों को सफलता पूर्वक निभाने वाला व्यक्ति सम्मान का पात्र होता है. कहा गया है कि मनुष्य अपने कर्मों से महान बनता है. अगर वो अपने कर्मों का निर्वहन पूर्ण रूप से करे तो उसे समाज सम्मानजनक नजर से देखता है.

Advertisement

चाणक्य नीति: आसपास न हों ये 5 चीजें तो नहीं बनाना चाहिए घर, वरना हो जाएंगे नष्ट

> समाज के हित में अपने ज्ञान का प्रयोग करने वाले बुद्धिमान व्यक्ति हमेशा सम्मान का हकदार होता है. उसे लोग पसंद करते हैं. वे अनुकरणीय होते हैं. ऐसे लोग समाज में विशेष जगह पाते हैं. इसलिए ज्ञानि व्यक्ति को हमेशा उसे लोगों तक पहुंचाते रहना चाहिए. इससे समाज का भी कल्याण होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement