सूर्य पूजन के लिए तांबे की थाली और लोटे का प्रयोग करें. लोटे में जल लेकर उसमें लाल चंदन और लाल फूल डालें. ऊं सूर्याय नम: का जाप करते हुए सूर्यदेव को प्रणाम करें. टेरो कार्ड रीडर श्रुति से जानिए सूर्य देव की पूजा करने का सही तरीका और साथ ही जानिए आज आपके लिए क्या शुभ और क्या मंगल है और किन बातों से सावधान रहना है.