Aries Horoscope 2022, Mesh varshik rashifal 2022: 17 जनवरी से धन लाभ के योग हैं टेंशन दूर होगी, सेहत में सुधार होगा , भाग्य साथ देगा उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे. फरवरी में व्यापार में लाभ होगा, आत्मविश्वास बढ़ेगा, यात्रा के योग हैं. मार्च प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, क्रोध से बचना होगा, धन लाभ के नए अवसर बनेंगे. मई और जून में हर काम सावधानी से करना होगा, घरेलू उलझनें बढ़ेंगी. अगस्त और सितंबर में खर्चे बढ़ेंगे, परिवार को लेकर चिंता रहेगी, घर में किसी बात को लेकर अशांति रहेगी. नवंबर और दिसंबर में धन लाभ होगा, समस्याओं को हल करने में आप कामयाब होंगे, मित्रों से सहयोग मिलेगा. शुभ रंग- लाल रंग का प्रयोग पूरे साल ज्यादा करें. उपाय- पूरे साल हनुमान चालीसा पढ़ें. वीडियो में देखें पूरे साल का हाल.