Aquarius Horoscope 2022, Kumbh Rashifal 2022: जनवरी और फरवरी में नई योजनाओं पर काम करने से लाभ होगा, व्यापार में उन्नति होगी, आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, परिवार के लोगों से मतभेद दूर होंगे. मार्च और अप्रैल में सरकार से संबंधित काम में सफलता मिलेगी, घर में सुख-शांति और बढ़ेगी, धन की प्राप्ति होगी, किसी काम को लेकर यात्रा होगी, शत्रुओं पर विजय मिलेगी. मई और जून में मेहनत का अच्छा फल मिलेगा, धन की प्राप्ति होगी, मन की चिंता दूर होगी, परिवार में सुख बढ़ेगा, संतान की शिक्षा को लेकर चिंता रहेगी. जुलाई और अगस्त में व्यापार में तरक्की होगी, रिश्तेदारों से संबंध सुधरेंगे, सरकार से सबंधित काम बनेंगे, काम में आ रही बाधाएं दूर होंगी, सेहत पर ध्यान देना होगा. सितंबर और अक्टूबर में आपकी इनकम बढ़ेगी, फैसले करने में ज्यादा देरी करने से बचना होगा, आलस्य हावी रहेगा, मित्रों से रिश्ते कमजोर पड़ेंगे. नवंबर और दिसंबर में धन लाभ होगा, अधूरे काम बनेंगे, समाज में सम्मान बढ़ेगा, करीबी लोगों से मदद मिलेगी, आपके खर्चे बढ़ेंगे, नए लोगों से मुलाकात होगी. शुभ रंग- सफेद रंग का प्रयोग पूरे साल ज्यादा करें. उपाय- पूरे साल चीटिंयों को शनिवार के दिन आटा और चीनी खिलाएं. वीडियो में देखें पूरे साल का हाल.