कन्या (Virgo):-
Cards:- The Star
किसी नए कार्य की शुरुआत जल्द हो सकती हैं. अपनी महत्वकांक्षा को पूरा करने का प्रयास कर सकते है. प्रेम संबंध की शुरुआत किसी बड़े विवाद से होगी. जल्दबाजी और लापरवाही से अपने कार्य को पूरा करने का प्रयास नुकसान दे सकता हैं. अपनी दृष्टि लक्ष्य पर केंद्रित करें. व्यर्थ की बातों में उलझकर अपने आगे के कार्यों में भटकाव न लाएं. कार्य में आ रहे जोखिम को सावधानीपूर्वक दूर करें. अपनी सोच को सकारात्मक बनाए. बिना किसी जानकारी के खतरे वाले कार्यों को न करें. अतीत की यादों से बाहर निकलने के प्रयास करेंगे. अपने वर्तमान को सुधारने की कोशिश कर सकते हैं. नए विचारों और क्रियाकलापों के साथ अपनी परियोजना को संचालित कर सकते है. आपकी काबिलियत और योग्यता आपकी पहचान बनाने में मदद कर सकती है. भाग्योदय हो सकता है. अचानक से धन की प्राप्ति होगी. परिवार के सदस्यों के साथ यात्रा पर जा सकते है. प्रिय को लेकर चिंता हो सकती है.
स्वास्थ्य: पेट की तकलीफ को नजरअंदाज न करें. खानपान में सुधार करने की कोशिश करें.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक लाभ में वृद्धि हो सकती हैं. खर्चों पर नियंत्रण रखें.
रिश्ते: जीवनसाथी के साथ रिश्ते में तनाव कम करने के प्रयास करेंगे. इससे रिश्ते में धीरे धीरे मधुरता बढ़ने लगेगी.
दिशा भटनागर