आज 2 अप्रैल 2022 का कन्या राशिफल: आज से शुरू Chaitra Navratri 2022 मिल सकती है बड़ी सूचना, अधिक शारीरिक श्रम से बचें

Chaitra Navratri 2022, Kanya Rashifal 2 April 2022: कन्या राशि के जातकों की सफलता सामान्य रहेगी. समय प्रबंधन बढ़ाएं. नीति नियम से चलें. आर्थिक विषयों में लापरवाही से बचें. नए लोगों से दूरी रखें. बजट से कार्य करेंगे. पेशेवर रहेंगे. कार्यक्षेत्र मे अधिकाधिक समय देंगे.

Advertisement
आज का कन्या राशिफल आज का कन्या राशिफल

कन्या- महत्वपूर्ण कार्यों को सूची बनाकर पूरा करें. मामले लंबित रखने से बचें. आर्थिक लेनदेन में स्पष्टता बढ़ाएं. स्वास्थ्य के प्रति सजग रहेंगे. खानपान पर ध्यान देंगे. खर्च और निवेश बढ़ा हुआ रहेगा. परिजनों के सहयोग मिलेगा. सूझबूझ से कार्य सधेंगे. धैर्यपूर्वक आगे बढ़ेंगे. अपनों से सलाह लेंगे. व्यवस्थाओं का सम्मान करेंगे. जोखिम से बचें. अप्रत्याशित स्थिति रह सकती है. अनुशासन अपनाएं. भावनाओं पर नियंत्रण रखें.
 
धनलाभ-

सफलता सामान्य रहेगी. समय प्रबंधन बढ़ाएं. नीति नियम से चलें. आर्थिक विषयों में लापरवाही से बचें. नए लोगों से दूरी रखें. बजट से कार्य करेंगे. पेशेवर रहेंगे. कार्यक्षेत्र मे अधिकाधिक समय देंगे. मितभाषी रहेंगे. व्यवस्था पर भरोसा रखें.

Advertisement

प्रेम मैत्री-
अपनों से चर्चा में सजग रहें. महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती है. अनुशासन बढ़ेगा. तार्किकता पर जोर देंगे. निजी मामले लंबित न रखें. प्रेम संबंधों में सामंजस्य रहेगा. सोच समझ कर बात रखें.

स्वास्थ्य मनोबल-
खानपान पर ध्यान देंगे. स्वास्थ्य के मामलों में लापरवाही से बचेंगे. अतिश्रम न करें. लापरवाही से कार्य प्रभावित हो सकता है.

शुभ अंक : 2 और 3

शुभ रंग : समुद्री

आज का उपाय : मां शैलपुत्री की विधिवत् पूजा वंदना करें. कन्या को भेंट दें. नवग्रहों की पूजा करें. तेल तिलहन दान करें. भावुकता से बचें. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement