वृश्चिक (Scorpio):-
Cards:- Page of cups
किसी एक रिश्ते को इतना महत्वपूर्ण न बना ले. कि बाकी सभी रिश्तों को नजरंदाज कर दे. अपने स्वभाव में थोड़ी गंभीरता लाएं. नई नौकरी में अपनी काबिलियत दिखाए. जल्द ही नौकरी में पदोन्नति और वेतन वृद्धि की सूचना प्राप्त हो सकती है. जीवनसाथी की तलाश भी पूरी होने जा रही है.बार बार मिली असफलता ने आपके मनोबल को और मजबूती दे दी है. किसी नए व्यवसाय को अपने सहयोगी के साथ साझेदारी में शुरू करने जा रहे है.परिजनों का साथ हमेशा आपकी हिम्मत बनाए रखता है. समय अनुकूल है. बिगड़े हुए रिश्तों को सुधारने के लिए. अपनी गलतियों के लिए क्षमा मांगने में संकोच न करें. और साथ ही दूसरों की गलतियों को माफ करें. अपने उच्च अधिकारियों के सामने किसी नए कार्य की योजना रखने की इच्छा रख रहे है. पर हिम्मत साथ नहीं दे रही. अपने आत्मविश्वास और जोश के साथ पहल कीजिए. समय आपके साथ है. अतीत की यादों को अपने जीवन में आने न दे. यदि कुछ यादें बहुत परेशान कर रही है. तो कुछ समय कही घूमने चले जाए. मन जब दूसरी जगह लगने लगेगा तो यादें स्वयं ही धुंधली पड़ने लगेगी.
स्वास्थ्य: ज्यादा शीतल पेय आपको हानि पहुंचा सकता है. खाने ने फल और सब्जियां ज्यादा मात्रा में लें. गर्भवती महिलाओं को अपने खानपान का ख्याल रखना चाहिए.
आर्थिक स्थिति: कहीं रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा. किसी के साथ लेनदेन इस समय न करें.
रिश्ते: प्रिय के साथ विवाह की इच्छा और प्रबल होने लगी है. आप दोनों अपने परिवार के साथ अपनी इच्छा को साझा कर सकते है.
दिशा भटनागर