तुला (Libra):-
Cards:- Three of Cups
किसी बड़ी सफलता को प्राप्त कर आत्मविश्वास और मनोबल में काफी वृद्धि हुई है. परिजनों, मित्र और सहयोगी इस उपलब्धि को लेकर उत्साहित और प्रफुल्लित है. जल्द ही सभी के साथ मिलकर जश्न मनाने की तैयारी शुरू हो सकती है .सफलता को मन पर हावी न होने दे .अहंकार और क्रोध पर नियंत्रण रखना आवश्यक है. इस सफलता के उपरांत कई अच्छे अवसर सामने से आते हुए प्रतीत होंगे. सही अवसर का चयन कर सही योजना के साथ पुनः सफलता प्राप्त करने का प्रयास करना आपको उन्नति के शिखर पर लेकर जाएगा. आगे बढ़कर सफलता की तरफ अपने कदम बढ़ाने का पूरा प्रयास कीजिए. कार्य कुशलता और स्नेहपूर्ण व्यवहार लोगों को प्रभावित करता है. आपकी लगनशीलता और परिश्रम उच्च अधिकारियों द्वारा हमेशा सराहा जाता है. कार्य क्षेत्र में सभी के माला सहयोग हमेशा प्रेरणा का काम करता आया है. जिससे आगे बढ़ाने के लिए हिम्मत और साहस मिलती है.
स्वास्थ्य : स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी चिंता से छुटकारा मिल सकता है. परिवार की किसी बड़ी महिला की शल्यक्रिया होने की संभावना बन सकती है. पाचन संबंधी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
आर्थिक स्थिति : पदोन्नति के साथ मिली वेतन वृद्धि ने आर्थिक स्थिति को पहले से अच्छा कर दिया है .किसी को उधार दिया पैसा वापस मिलने की उम्मीद बन सकती है.अचानक से ननिहाल से आर्थिक लाभ होने की संभावना बन रही है.
रिश्ते : प्रेम संबंध को विवाह में बदलने की इच्छा पूरी होती नजर आ रही है. दोनों के परिजन इस रिश्ते को अपनी सहमति दे चुके हैं. जल्द ही दोनों के परिजन आपस में मिलकर विवाह की तैयारी की योजना बनाना शुरू कर सकते हैं.
दिशा भटनागर