Tarot Rashifal 21 April 2025 Kumbh (Aquarius): कुंभ वाले वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, नाममात्र के रिश्तों से दूरी बनाएं

Tarot Rashifal 21 April 2025 Kumbh (Aquarius): कुंभ वाले जिसका सामना करने में कुछ परेशानी होगी. ये कार्य पूरा होने में थोड़ा समय अधिक ले सकता हैं. आपको मेहनत भी अधिक करना पड़ सकती हैं. किसी यात्रा को करना पड़ सकता हैं. जो आपके लक्ष्यों को सकारात्मकता तक ले जाएगी. जिस भी कार्य को सफलता तक ले जाएंगे.

Advertisement
Tarot Horoscope Tarot Horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

कुंभ(Aquarius):-
Cards:-  The Chariot 

किसी कार्य को पूरा करने में कुछ मुश्किलें आ सकती हैं.  जिसका सामना करने में कुछ परेशानी होगी. ये कार्य पूरा होने में थोड़ा समय अधिक ले सकता हैं. आपको मेहनत भी अधिक करना पड़ सकती हैं. किसी यात्रा को करना पड़ सकता हैं. जो आपके लक्ष्यों को सकारात्मकता तक ले जाएगी. जिस भी कार्य को सफलता तक ले जाएंगे. उसमें अच्छी सफलता प्राप्त होगी. ये समय अपने विचारों को नियंत्रित करने का है. किसी और के विचारों को नियंत्रित करने का प्रयास ना करें. यदि सामने वाला आपकी किसी बात को लेकर सहमत नहीं हैं. तो उस पर ज्यादा दबाव न डालें. उसे खुद ही सब कुछ समझने दें. बड़े लोगों की बातों को अनसुना ना करें. यदि कोई किसी बात पर ज्यादा जोर दे रहा हैं. तो कोशिश करें उस बात को सुनने और समझने की.  बच्चों के साथ व्यर्थ की बहसबाजी न करें. किसी से कोई वादा न करें. यदि उसको निभाना आपके बस में नहीं हो. 

Advertisement

स्वास्थ्य: लोगों से वाहन चलते समय गति को लेकर होड़ ना लगाएं.  सिर के बचाव के लिए हेलमेट पहनकर रखिए. वरना किसी दिन मुसीबत में पड़ सकते हैं. 

आर्थिक स्थिति: किसी की बातों में आकर पैसों की बर्बादी न करें. बिना समझे या बिना जरूरी सारे कागजात देखें कहीं भी धन का निवेश न करें. 

रिश्ते: जो रिश्ते सिर्फ नाममात्र के लिए आपके साथ हैं. उनसे दूर ही रहिए. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement