टैरो राशिफल 13 अक्टूबर 2021: अष्टमी के दिन सिंह को लाभ, जानें अपनी राशि का हाल

Tarot horoscope 13 अक्टूबर 2021: टैरो कार्ड कह रहे हैं कि आज के दिन सिंह राशि वालों व्यवसाय में लाभ मिलेगा. वहीं तुला राशि वालों के अधूरे कार्य पूरे होंगे. जानें आज का टैरो राशिफल और हर एक राशि का उपाय.

Advertisement
आज का टैरो राशिफल (Tarot horoscope 13 October) आज का टैरो राशिफल (Tarot horoscope 13 October)

भावना शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:42 AM IST

Tarot horoscope 13 अक्टूबर  2021: टैरो कार्ड कह रहे हैं कि आज के दिन सिंह राशि वालों व्यवसाय में लाभ मिलेगा. वहीं तुला राशि वालों के अधूरे कार्य पूरे होंगे. जानें आज का टैरो राशिफल और हर एक राशि का उपाय.

मेष: Queen of cups
कामकाज में बदलाव के योग हैं. इस समय कर्मचारियों तथा सहयोगियों की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें. निवेश संबंधी कोई भी फैसला लेने से पहले उस पर पुनर्विचार अवश्य कर लें. नौकरी में कुछ नए तथा बेहतरीन अवसर प्राप्त होने के योग बन रहे हैं.
उपाय: हरे रंग का इस्तेमाल करें.

Advertisement

वृष: Page of pentacles
अपनी भावुकता और उदारता पर भी संयम रखें. कोई आपकी इन कमजोरियों का फायदा उठा सकता है. किसी के साथ बहुत अधिक वाद-विवाद में ना पड़े तथा अपने काम से ही मतलब रखें. रिस्क लेने की प्रवृत्ति से भी दूर रहे.
उपाय: मां सरस्वती की आराधना करें.

मिथुन: The strength
प्रभावशाली व्यक्ति से मिलेंगे. प्रेमी संग मनोरंजक समय बिताएंगे. नए वाहन मिलने के योग हैं. रुचिकर भोजन कि प्राप्ति होगी.
उपाय: इलाइची गणेश जी को चढ़ाएं.

कर्क: The star
व्यावसायिक मामले हल होंगे. प्रेम संबंधों को गंभीरता से हल करेंगे. अकाऊंट्स का काम पूरा करेंगे. छात्रों का पढ़ाई में ध्यान लगेगा.
उपाय: रोज़मेरी एसेन्स का प्रयोग करें.

सिंह: Fool
निकट संबंधियों से सहयोग मिलेगा. संतानपक्ष कि चिंता सताएगी. व्यवसाय में सामान्य लाभ होगा. मुनाफे को रीइन्वेस्ट करेंगे.
उपाय: तुलसी में दीपक जलायें.

Advertisement

कन्या: Six of swords
व्यावसायिक स्थिति सामान्य रहेगी. अकाऊंट्स पर ध्यान देने की जरूरत है. नौकरी में लाभ मिलेगा. प्रोफेशनल डील करने से बचें.
उपाय:महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें.

तुला:Wheel of fortune
योजनाओं की पूर्ति में देरी होगी. भविष्य को लेकर चिंतित रहेंगे. धैर्य से अधूरे कार्य पूरे करेंगे. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.
उपाय: गणेश स्तुति पढ़ें.

वृश्चिक: Moon
सोशल गैदरिंग में जाएंगे. प्रभाव में वृद्घि होगी. विरोधी शांत रहेंगे. असमंजस की स्थिति से बाहर आएंगे. व्यावसायिक लाभ होगा.
उपाय: राधा कृष्णा जी की पूजा करें.

धनु: Ace of pentacles
भाग्योदय होगा. करियर में उन्नति होगी. संतान के सहयोग से उन्नति होगी. रूका हुआ कार्य पूरा होगा. अचानक धन लाभ मिलेगा.
उपाय: ॐ के उच्चारण से ध्यान लगाएँ.

मकर: The hermit
योजनाबद्ध होकर कार्य करेंगे. संपत्ति संबंधी मामलात परेशान करेंगे. व्यावसायिक क्षेत्र में निराश होंगे. छात्रों के लिए दिन अच्छा है.
उपाय: मां लक्ष्मी को कमल कि पुष्प अर्पित करें.

कुंभ: Nine of wands
सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा. व्यावसायिक लाभ से खुशी होगी. व्यक्तिगत जान-पहचान से लाभ होगा. दूसरों को सलाह देने से बचें.
उपाय: गणेश जी को पान के पत्ते में सुपारी रख कर अर्पित करें.

मीन: The lovers
राजनीतिक क्षेत्र में प्रतिष्ठा बढ़ेगी. ऑफीस में अधिकारीगण सहयोग करेंगे. अकस्मात व्यवसायिक लाभ होगा. यात्रा लाभप्रद रहेगी.
उपाय: घर में लोबान से धूनी दें.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement