मेष (Aries):-
Cards:- Temperance
किसी कार्य को जल्दबाजी में पूरा करने की कोशिश कर सकते हैं. जिसके चलते कार्य में अच्छी सफलता प्राप्त नहीं हो पा रही हैं. धैर्य और संयम से किया गए कार्य में सफलता प्राप्ति की उम्मीद ज्यादा रहती हैं. किसी दूसरे के जीवन में हस्तक्षेप न करें. हो सकें तो सामने वाले की परेशानियों को हल करने की कोशिश बिना उसकी रजामंदी के न करें. जरूरत से ज्यादा दूसरों का सहयोग करना आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकता हैं. जीवन में कुछ ऐसे समझौते करने पड़ सकते हैं. जो आपके मन मुताबिक नहीं होंगे. पर उनको करना आपकी मजबूरी हो सकती हैं. यदि किसी ने आपको मदद कभी पहले की थी. तो अब अगर उसको आपकी जरूरत महसूस हो रही हैं. तो जरूर उसका साथ दीजिए. यदि परिवार के भले के लिए किसी निर्णय को लेना पड़ रहा है. तो शांति से विचार करके सही निर्णय लीजिए. जल्दबाजी में लिया निर्णय बर्बादी का कारण बन सकता हैं.
स्वास्थ्य: दूसरों के विवाद में पड़ने के कारण सामने वाले पक्ष से मारपीट हो सकती हैं. ऐसी स्थिति में आपको चोट लग सकती हैं.
आर्थिक स्थिति: धन का निवेश बिना सोचे समझे न करें. सामने वाले की बातों में आकर बिना जांचे कहीं भी पैसा न डालें.
रिश्ते: किसी महत्वकांक्षी महिला से मित्रता आपको भारी पड़ सकती हैं. दूसरे की बातों में आकर निर्णय न लें.
दिशा भटनागर