Tarot Rashifal 12 April 2025 Meen (Pisces): मीन वालों को धन की आवक बनी हुई हैं, जानिए कैसा बीतेगा आपका दिन

Tarot Rashifal 12 April 2025 Meen (Pisces): मीन वालों को वहां से खुद को बाहर निकलता हुआ पाएंगे. सामने वाले के साथ अपने सभी रिश्तों को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. आपका विश्वास उस व्यक्ति ने तोड़ा हैं,जिसपर आपने काफी विश्वास किया हैं.

Advertisement
आज का टैरो राशिफल आज का टैरो राशिफल

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

मीन (Pisces):-
Cards:- Death

पूर्व के प्रेम संबंध जिसमें अभी तक खुद को उलझा हुआ पा रहे थे. वहां से खुद को बाहर निकलता हुआ पाएंगे. सामने वाले के साथ अपने सभी रिश्तों को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. आपका विश्वास उस व्यक्ति ने तोड़ा हैं,जिसपर आपने काफी विश्वास किया हैं. जीवन में नई शुरुआत करते नजर आ रहे हैं. अतीत की अच्छी यादों के साथ पुराने रिश्तों और जगह को छोड़कर नए कार्य के साथ कही अलग जगह जा सकते हैं. आपका ये फैसला कुछ लोगों को आश्चर्य में डाल सकता हैं. पर आपको विश्वास हैं.  कि इस फैसले पर आपको पछताना नहीं पड़ेगा. कई बार जीवन में ऐसे लोग या रिश्तों से दूर जाना पड़ता हैं. जिनसे आपको काफी जुड़ाव होता हैं. ऐसी स्थिति में मन में पीड़ा होना सामान्य हैं. लेकिन इन चीजों से दूर होकर खुद का पुनर्जन्म करना आगे की बेहतरी के लिए आवश्यक होता हैं. अपने कार्यों को सफल बनाने के प्रयास करें. कोशिश करें कि सामने वाले की सभी बातों पर बिना परखें विश्वास न करें. और ना ही कोई ऐसी प्रतिक्रिया दें. जो आगे आपके लिए मुसीबत बन जाएं. 

Advertisement

स्वास्थ्य: पिता का बिगड़ता स्वास्थ्य आपको चिंता में डालता जा रहा हैं. अच्छे इलाज के बाद भी अभी तक कोई बड़ा परिवर्तन नजर नहीं आ रहा हैं. 

आर्थिक स्थिति: धन की आवक बनी हुई हैं. भौतिकवादी वस्तुओं पर खर्चा थोड़ा ज्यादा हो सकता है

रिश्ते: प्रिय पर पुनः विश्वास बनाने की कोशिश कर सकते हैं. अपने माता पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement