26 जुलाई 2025 मूलांक 2: लापरवाही व अनदेखी से बचेंगे, विनम्राता से काम लेंगे

कारोबारी परिणाम अनुकूल बने रहेंगे. करियर में सहजता दिखाएं. लाभ प्रभाव बढ़त पर रहेंगे. कला कौशल संवार पाएंगे. सौदे समझौतों में सफल होंगे. जिम्मेदारों और बड़ों का सानिध्य बनाए रखेंगे. सामंजस्यता बनाए रहेंगे. लाभ एवं व्यवस्था संवरेंगे. जिम्मेदारी का भाव बनाए रहेंगे.

Advertisement
two horoscope two horoscope

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:30 AM IST

मूलांक 2: जिन लोगों का जन्म 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 2 है.

नंबर 2- 26 जुलाई 2025 का मूलांक 8 और भाग्यांक 6 है. आज का दिन अंक 2 के लिए इच्छाओं को पूरा करने में सहयोगी है. जरूरी वस्तुएं जुटाने पर जोर होगा. घर में सुखद स्थिति बनी रहेगी. सभी के प्रति आदरभाव बनाए रखेंगे. विभिन्न विषयों में संतुलन बढ़ाएंगे. उद्योग व्यापार में नवाचार बनाए रखेंगे. महत्वपूर्ण मामलों में अपेक्षित सफलता पाएंगे. सक्रियता से कार्य करेंगे. लाभ प्रभाव में सहजता बनाए रहेंगे. चंद्रमा के अंक 2 के व्यक्ति उत्साही और रचनात्मक होते है. संबंधों मों संवेदनशील और भावनात्मक होते हैं. औरों के किए को याद रखते हैं. आज इन्हें निरंतरता बनाए रखना है. लापरवाही व अनदेखी से बचेंगे. विनम्राता से काम लेंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- कारोबारी परिणाम अनुकूल बने रहेंगे. करियर में सहजता दिखाएं. लाभ प्रभाव बढ़त पर रहेंगे. कला कौशल संवार पाएंगे. सौदे समझौतों में सफल होंगे. जिम्मेदारों और बड़ों का सानिध्य बनाए रखेंगे. सामंजस्यता बनाए रहेंगे. लाभ एवं व्यवस्था संवरेंगे. जिम्मेदारी का भाव बनाए रहेंगे.

पर्सनल लाइफ- संबंधों में मिठास रहेगी. रिश्तों में प्रेम स्नेह बनाए रखेंगे. मन की बात मजबूती से कह पाएंगे. प्रियजनों एवं बड़ों का सम्मान रखेंगे. सुख में वृद्धि होगी. व्यवहार पर नियंत्रण बढ़ाएंगे. भेंटवार्ता में सफल होंगे. अपनों के साथ समय बिताएंगे. मित्र सहयोगी रहेंगे.

हेल्थ एंड लिविंग- व्यक्तित्व संवार पर जोर देंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. कार्यशैली आकर्षक होगी. खानपान उम्दा रहेगा. करीबी प्रसन्न व प्रभावित होंगे. मनोबल ऊंचा रखेंगे.

फेवरेट नंबर- 2 3 5 6 8 9

फेवरेट कलर- वाटर ब्लू

एलर्ट्स- व्रत संकल्प बनाए रखें. ढिलाई व अनदेखी से बचें. आवेश में नहीं आएं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement