Aaj ka Mulank 8 Ank Jyotish 23 September 2025: व्यवस्था बेहतर रहेगी, लाभ विस्तार के मौके भुनाएंगे

Numerology Number 8 Prediction, Aaj ka Mulank 8 23 September 2025: वैश्विक दृष्टिकोण बनाए रखते हैं. आज इन्हें लाभ बढ़ाने का प्रयास करना है.अवसरों को भुनाएंगे. सभी का सहयोग पाएंगे.निरंतरता और उत्साह रखेंगे.

Advertisement
eight horoscope eight horoscope

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:48 AM IST

नंबर 8

23 सितंबर 2025 का मूलांक 5 और भाग्यांक 5 है. अंक 8 के लिए आज का दिन उच्चाकांक्षाओं को बल देने वाला है. प्रभावशाली प्रयासों से उचित राह बनाए रखेंगे. परिवार से करीबी रहेगी. लंबित मामलो में तेजी दिखाएंगे. पेशेवर अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे. रिश्तों में महत्वपूर्ण संवाद बनाएंगे. विविध मामले पक्ष में बनेंगे. बड़े लक्ष्यों को साधेंगे. सौदे समझौतों में अनुकूलता रहेगी. शनि के अंक 8 के व्यक्ति लंबी अवधि की सोच से कार्य करते हैं. वैश्विक दृष्टिकोण बनाए रखते हैं. आज इन्हें लाभ बढ़ाने का प्रयास करना है. अवसरों को भुनाएंगे. सभी का सहयोग पाएंगे. भावनाओं का सम्मान करेंगे. निरंतरता और उत्साह रखेंगे. निजी विषय संवरेंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- औद्योगिक लाभ में वृद्धि होगी. समकक्षों के सहयोग से कार्यक्षमता में सुधार होगा. लाभ प्रभाव बेहतर बना रहेगा. नौकरीपेशा उचित जगह बनाएंगे. अधिकारियों से संबंध संवरेंगे. पद प्रतिष्ठा में वृद्धि रहेगी. कार्य व्यापार में शुभता क संचार रहेगा. व्यवस्था बेहतर रहेगी. लाभ विस्तार के मौके भुनाएंगे.

पर्सनल लाइफ- मन के मामलों में मिठास बनी रहेगी. रिश्तों में सक्रियता रखेंगे. करीबियों का साथ समर्थन रहेगा. अतिथियों का आदर सत्कार रखेंगे. चर्चा संवाद में पहल का भाव रहेगा. निजी विषयों में फोकस रखेंगे. प्रियजनों के साथ सुखद पल बांटेंगे. स्वजनों के संग यात्रा पर जा सकते हैं.


हेल्थ एंड लिविंग- विनम्रता बनाए रहेंगे. रुटीन संवारेंगे. जीवनशैली पर ध्यान देंगे. परिवार में शुभता संस्कार रहेंगे. स्वास्थ्य संवरेगा. करीबियों का भरोसा रखेंगे.


फेवरेट नंबर- 1 2 5 6 8 9

फेवरेट कलर- गेंहुंआ

Advertisement

एलर्ट्स- बहस विवाद से बचें. प्रलोभन में न आएं. लापरवाही न करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement