आर्थिक राशिफल 10 सितंबर 2021: गणेश चतुर्थी पर इन पांच राशि वालों के लिए बन रहा धनलाभ का योग, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे

Arthik Rashifal Today 10 september 2021: गणेश चतुर्थी के अवसर पर आज 5 राशि के जातकों के लिए विशेष धनलाभ का योग बन रहा है. गणेश जी की कृपा से इनके रुके हुए काम पूरे होंगे. जानें अन्य राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन.

Advertisement
Arthik Rashifal Today 10 september 2021 Arthik Rashifal Today 10 september 2021

मेष- उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करेंगे. लाभ मजबूत बना रहेगा. लंबित मामलों में गति मिलेगी. कार्याें को तेजी से पूरा करेंगे. बड़े लेन देन भी सहजता से होंगे. आर्थिक प्रबंधन अच्छा रहेगा.

वृष- करियर कारोबार में सजगता रखने की आवश्यकता है. विरोधियों की सक्रियता बनी रह सकती है. आय के साथ खर्च पर अंकुश आवश्यक रहेगा. टाइम मैनेजमेंट पक्का रखें. लिखापढ़ी में चूक न करें.

Advertisement

मिथुन- आय के नए स्त्रोतों का सृजन संभव है. कुछ अलग करने की सोच से लाभ मिलेगा. गणेश चतुर्थी के अवसर पर सुविधाओं में वृद्धि होगी. परीक्षा प्रतिस्पर्धा में उम्म्मीद पर खरे उतरेंगे.

कर्क- भव्य प्रयास सफल होंगे. इच्छित घर वाहन ले सकते हैं. आर्थिक मजबूती बनी रहेगी. सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. आय उत्तरोत्तर संवरेगी. सुंदर भेंट प्राप्त हो सकती है.

सिंह- आर्थिक अवसरों को हरसंभव भुनाने की सोच रखें. सहकारिता और सामंजस्य से सफलता बढ़ेगी. गणेश चतुर्थी के अवसर पर लाभ और ख्याति में बढ़त का योग है. निसंकोच आगे बढ़ते रहेंगे. धर्म संस्कारों से जुड़ें. 

कन्या- लाभ पर फोकस बनाए रखें. चाटुकारों से दूरी रखें. आर्थिक मामले पक्ष में बन रहेंगे. साझेदारी को बल मिलेगा. सभी क्षेत्र में सफलता पाएंगे. आय में वृद्धि होगी.

तुला - आय और व्यय दोनों बढ़े हुए रह सकते हैं. दान दिखावे में रुचि रहेगी. गणेश जी की कृपा से करियर कारोबार में अपेक्षित परिणाम मिलेंगे. दीर्घकालीन योजनाएं गति लेंगी.

Advertisement

वृश्चिक- कामकाज पूर्ववत् बना रहेगा. विस्तार की योजनाएं आकार लेंगी. आर्थिक मामलों में सतर्कता बरतें. आय-व्यय का संतुलन रखें. दिखावा बढ़ सकता है. गणेश जी का पूजन करें. 

धनु- गणेश चतुर्थी पर धनु राशि के जातकों के लिए श्रेष्ठ समय बना हुआ है. अच्छे समय का अधिकाधिक लाभ उठाने का प्रयास करेंगे. कार्य व्यापार में उत्तरोत्तर शुभता के संकेत हैं. विस्तार योजनाएं फलेंगी. प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा.

मकर- इच्छित परिणाम बनेंगे. भगवान गणेश की कृपा से कार्य व्यापार में गति आएगी. दीर्घकालीन योजनाओं पर ध्यान देंगे. सौदेबाजी और निर्णय सकारात्मक रहेंगे. लाभ संवरेगा. तेजी रखें.

कुंभ- गणेश चतुर्थी के अवसर पर बप्पा की विशेष कृपा रहेगी. अवसरों को भुनाने का हरसंभव प्रयास करेंगे. लंबित कार्य गति लेंगे. इच्छित वस्तु की प्राप्ति हो सकती है. योजनाएं गति लेंगी. प्रगति की राह खुलेगी. आर्थिक पक्ष संवरेगा.

मीन- कार्य व्यापार सामान्य रहेगा. तात्कालिक लाभ की अपेक्षा भविष्य के हितसंरक्षण पर फोकस रखें. परिजनों का साथ सकारात्मकता बढ़ाएंगे. पेशेवरता रखेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement