तुला (Libra):-
Cards:- The Hanged Man
आ रहा समय कुछ बड़े और महत्वपूर्ण परिवर्तन का सकता है. जिसके चलते परेशानी अनुभव हो सकती है. इस बदलाव के लिए अभी तैयार नहीं होंगे. स्थिति से सामंजस्य बैठाने का प्रयास कर सकते है. किसी सहयोगी के कार्य करने के तरीके पर आपत्ति व्यक्त करना सामने वाले को गुस्सा दिला सकती है. अपने बात कहने के तरीके में सुधार लाएं. सौम्यता से कहीं गई बात दूसरों पर अच्छा प्रभाव डालती हैं. कुछ निर्णय जीवनसाथी के साथ परिवार के लिए ले सकते हैं. जिससे कुछ परिजन रूष्ट हो सकते हैं.
कुछ नए लोगों के साथ किसी व्यवसाय की शुरुआत कर सकते है. हो सकता हैं, कि इस व्यवसाय में सामने वाले को साझेदारी का प्रस्ताव दें. अपने परिवार के साथ कहीं घूमने की योजना बना सकते हैं. इस समय लंबी दूरी की यात्रा कर सकते हैं. कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर व्यवस्थित करें. संतान की शिक्षा के लिए अच्छे संस्थान की तलाश कर सकते हैं. किसी बड़े बुजुर्ग की तबीयत में आया सुधार राहत दे सकता हैं .
स्वास्थ्य: खानपान में लापरवाही न करें. किसी बड़े बुजुर्ग की तबीयत चिंतित कर सकती है.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति को सुधारने का प्रयास कर सकते है. अपने खर्चों को सीमित करेंगे.
रिश्ते: जीवनसाथी के परिजनों को समझने का प्रयास करें. सामंजस्थ से स्थिति सुधार सकती हैं.
दिशा भटनागर