आज 20 मई 2022 का तुला राशिफल: शुक्रवार के दिन आज अपनों की कमियों को करें अनदेखा, निर्णय लेने में सहजता रखें

Tula Rashifal 20 May 2022: तुला राशि के जातक निर्णय लेने में सहजता रखें. भवन वाहन संबंधी मामले बनेंगे. कारोबार में बेहतर रहेंगे. कार्य व्यापार को अधिकाधिक समय देंगे. प्रबंधन पर जोर बढ़ाएंगे. शांत बनाए रखेंगे.

Advertisement
Tula Rashifal 20 May 2022 Tula Rashifal 20 May 2022

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

तुला - घर परिवार के लोगों से सामंजस्य बढ़ाएं. व्यक्तिगत विषयों पर ध्यान दें. निर्णय लेने में सहजता रखें. भवन वाहन संबंधी मामले बनेंगे. कारोबार में बेहतर रहेंगे. कार्य व्यापार को अधिकाधिक समय देंगे. प्रबंधन पर जोर बढ़ाएंगे. शांत बनाए रखेंगे. अपनों के हर्ष आनंद को बनाए रहें. बड़ी सोच से आगे बढ़ें. विनम्र रहें. संवेदनशील विषयों से सजग रहें. जल्दबाजी न दिखाएं. शीघ्र प्रतिक्रिया देने से बचें.

Advertisement

धन लाभ -
कामकाजी मामलों में स्पष्टता रखेंगे. तार्किक निर्णय लें. लाभ बेहतर बने रहेंगे. करियर कारोबार अच्छा रहेगा. संसाधनों में वृद्धि होगी. व्यापार में अनुकूलता बढ़ेगी. प्रबंधन प्रशासन के मामले बनेंगे. जिद अहंकार पर अंकुश रखें. वरिष्ठों से सलाह लें.

प्रेम मैत्री-
अपनों की कमियों को अनदेखा करें. संबंधों का सम्मान रखें. लोगों का सहयोग बना रहेगा. जिद पूर्वाग्रह से बचेंगे. अपनों से सुलह सामंजस्य बढ़ाएं. धैर्य से काम लें. अवसर की प्रतीक्षा करें.

स्वास्थ्य मनोबल-
आदर सत्कार का भाव रखें. भावुकता पर काबू रखें. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. व्यक्तित्व आकर्षक रहेगा. उत्साह बढ़ेगा.

शुभ अंक : 2 और 4

शुभ रंग : ओपल कलर

आज का उपाय : आद्यशक्ति पराम्बा भगवती देवी मां की पूजा करें. पुराण प्रवचन सुनें. विनम्र रहें. त्याग भाव रखें.

ये भी पढ़ें

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement