आज 01 जुलाई 2024 का सिंह राशिफल (Leo Horoscope): स्मार्ट डिले की नीति रखें, अतिउत्साह से बचें

रिश्तों को निभाने में आगे रहेंगे. प्रियजनों की भावनाओं का सम्मान करेंगे. मन की बात कहने में सहज रहेंगे. विनम्र और मितभाषी रहेंगे. निजी विषयों पर फोकस रहेगा. संबंध मजबूत होंगे. मित्रजनों से घनिष्ठता बढ़ेगी.

Advertisement
सिंह राशिफल सिंह राशिफल

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

सिंह- भाग्यबल से सभी मामले साधने में मदद मिलेगी. संबंधों की मजबूती से बेहतर परिणाम बनेंगे. व्यक्तिगत मामलों में विश्वास बढ़ेगा. नीति नियम निरंतरता रखेंगे. कामकाज साधारण से अच्छा रहेगा. जनकल्याण के कार्यां से जु़डें़गे. पुण्यार्जन बढ़ेगा. तथ्यगत स्पष्टता रखेंगे. सामंजस्य और सफलता प्रतिशत उूंचा रहेगा. आत्मविश्वास बनाए रहेंगे. सहजता से आगे बढ़ेंगे. परिस्थितियां सकारात्मक होंगी. प्रभावशीलता बनी रहेंगी. अपनों का सहयोग पाएंगे. आस्था अध्यात्म में वृद्धि होगी.

Advertisement

धनलाभ- लाभ बढ़त पर बना रहेगा. करियर कारोबार में अनुकूलता रहेगी. पेपरवर्क बेहतर बनाएंगे. सूझबूझ और साहस बनाए रखेंगे. व्यापार को गति देंगे. क्षमता से अधिक जबावदेही लेने से बचें. महत्वपूर्ण मामले पक्ष में रहेंगे. चर्चाओें में प्रभावी रहेंगे. दीर्घकालिक योजनाओं गति देंगे. अनुबंधों को आगे बढ़ाएंगे. कामकाजी परिस्थितियां शुभकर बनी रहेंगी. आत्मनियंत्रण बनाए रखेंगे. बड़ा सोचेंगे. लाभ में वृद्धि होगी.

प्रेम मैत्री- प्रेम स्नेह और विश्वास को बल मिलेगा. अड़चन अवरोध दूर होंगे. रिश्तों को निभाने में आगे रहेंगे. प्रियजनों की भावनाओं का सम्मान करेंगे. मन की बात कहने में सहज रहेंगे. विनम्र और मितभाषी रहेंगे. निजी विषयों पर फोकस रहेगा. संबंध मजबूत होंगे. मित्रजनों से घनिष्ठता बढ़ेगी.

स्वास्थ्य मनोबल- सामंजस्यता बढ़ाने का प्रयास रहेगा. स्वास्थ्य सुधार पर रहेगा. कमतर बातों को नजरअंदाज करें. खानपान में सात्विकता रखें. मनोबल बढ़ेगा.

Advertisement

शुभ अंक : 1 और 7

शुभ रंग : अनारदाने के समान

आज का उपाय : भगवान शिवशंकर की पूजा वंदना करें. जलाभिषेक करें. ओम् नमः शिवाय और ओम् सों सोमाय नमः का जाप करें. जनहित पर बल दें.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement