मेष - जुलाई माह संस्कार परंपराओं को बढ़ाने वाला है. वाणी व्यवहार और व्यक्तित्व भव्य होंगे. अतिथि सत्कार में आगे रहेंगे. लोगों की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे. करियर व्यापार में जिम्मेदारी बढ़ाई जा सकती है. पद प्रतिष्ठा को बल मिलेगा. शुभ सूचनाओं से उत्साहित रहेंगे. साहस पराक्रम बढ़ेगा. सहकारिता पर जोर देंगे. पूर्वार्ध में सक्रियता दिखाएंगे. निजी सफलता की राह खुलेगी. उत्तरार्ध में संसाधनों पर जोर रहेगा. व्यक्ति विशेष के प्रति आकर्षण अनुभव कर सकते हैं. सहजता बनाए रखें.
वृष - शानोशौकत से रहने पर जोर देने वाला माह है. भावनाओं पर नियंत्रण बनाए रखेंगे. पारिवारिक मामलों में रुचि लेंगे. साख सम्मान और संसाधनों पर बल रहेगा. घर परिवार में मांगलिक कार्य होंगे. शुभ प्रस्ताव मिलेंगे. साझीदारी संवरेगी. आर्थिक गतिविधियों में तेजी रखेंगे. पूर्वार्ध में विनम्रता और भव्यता से सभी प्रभावित रहेंगे. धनधान्य में वृद्धि होगी. संबंधों का लाभ मिलेगा. उत्तरार्ध में परिश्रम, पराक्रम से श्रेष्ठ परिणाम पाएंगे. व्यवसायी अधिक अच्छा करेंगे. भावावेश पर अंकुश बनाए रखें.
मिथुन - चहुंओर सफलता दिलाने वाला माह है. साख सम्मान और प्रभाव बने रहेंगे. कार्य व्यापार में अप्रत्याशित लाभ बन सकते हैं. दूर देश के मामले पक्ष में बनेंगे. रिश्ते मजबूत होंगे. लोकप्रियता बढ़ेगी. उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करेंगे. वाणी व्यवहार प्रभावशाली रहेगा. भावनाओं पर नियंत्रण बनाए रखेंगे. सुविधाओं में रुचि बढ़ेगी. वरिष्ठों का भरोसा जीतेंगे. स्वार्थ संकीर्णता से मुक्त रहेंगे. कार्य- व्यवसाय बेहतर रहेगा. परंपरागत कार्य योजनाओं में रुचि लेंगे. कुटुम्बियों का सहयोग पाएंगे.
कर्क - इस महीने में जोखिमपूर्ण निर्णय लेने से बचें. रिश्ते निभाने के साथ उत्तरदायित्वों का वहन करेंगे. कार्य-व्यापार में बेहतर परिणाम बने रहेंगे. लंबी दूरी की यात्रा संभव है. आर्थिक प्रयासों में प्रभावी बने रहेंगे. विस्तार योजनाओं को गति मिलेगी. साथीगण सहयोगी होंगे. धर्म कार्यों में मन लगेगा. उच्च शिक्षा में अच्छा करेंगे. दिखावे से बचें. धैर्य और विनम्रता से भविष्य बल पाएगा. नियम पालन बनाए रखें. न्यायिक विषयों में धैर्य दिखाएं. लक्ष्य पर फोकस बढ़ाएं.
सिंह - आर्थिक मोर्चों पर श्रेष्ठ और सफल बनाए रखने वाला माह है. पद प्रतिष्ठा और उन्नति की राह बनेगी. साहस और संपर्क से परिणाम बनेंगे. दूर देश के मामले हल होंगे. व्यक्तित्व प्रभावी बना रहेगा. श्रेष्ठ कार्यां को गति दे पाएंगे. प्रबंधन प्रशासन पर भरोसा बढ़ेगा. समकक्षों का सहयोग मिलेगा. कारोबारी अधिक अच्छा करेंगे. यात्राएं बढ़ सकती हैं. रहन सहन प्रभावी रहेगा. रिश्तों को बल देंगे. योजनागत ढंग से कार्य करेंगे. चर्चाओं में तथ्य पर जोर देंगे. विनम्र बने रहें.
कन्या - सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय परिणामों की प्राप्ति का माह है. प्रबंधन प्रशासन और करियर कारोबार में शुभता रहेगी. नीति नियम निरंतरता बनाए रखें. जिम्मेदारों और अधिकारियों से तालमेल बढ़ाएंगे. पारिवारिक विषयों को बढ़ावा मिलेगा. निसंकोच आगे बढ़ेंगे. योजनाएं फलीभूत हो सकती हैं. चर्चाओं में प्रभावी रहेंगे. कलाप्रियता और रचनात्मकता बढ़ेगी. महत्वपूर्ण मामलों पर फोकस बनाए रखेंगे. धर्म कर्म में रुचि लेंगे. मनोरंजक यात्रा हो सकती है. छात्र उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
तुला - उच्च मनोबल बनाए रखने वाला माह है. भाग्य की प्रबलता से महत्वपूर्ण कार्य बनेंगे. अप्रत्याशित सफलता की संभावना रहेगी. लाभ का प्रतिशत संवार पर रहेगा. प्रशासन प्रबंधन से लाभ होगा. पद पदोन्नति के योग बनेंगे. योजनागत कार्यों को गति देंगे. कार्य व्यापार में शुभता रहेगी. धर्म और धैर्य के साथ आगे बढ़ें. वरिष्ठों से बनाकर चलेंगे. उच्चाधिकारियों का सहयोग पाएंगे. भेंटवार्ताओं में प्रभावी रहेंगे. आधुनिकता को बल मिलेगा. व्यवस्थाओं को संवारेंगे. ठगों से बचें. सेहत पर ध्यान दें.
वृश्चिक - साधारण शुरुआत संग आया जुलाई माह उत्तरोत्तर शुभता बढ़ाने वाला है. कार्य व्यापार में सहजता बनाए रखेंगे. भूमि भवन के मामले गति लेंगे. संगठन क्षमता बढ़ेगी. मित्रों का सहयोग रहेगा. बुद्धिचातुर्य निर्णय लेने में मददगार होगा. आकस्मिक लाभ संभव है. पूर्वार्ध की अपेक्षा उत्तरार्ध अधिक प्रभावी रहेगा. शत्रु पीछे हटेंगे. अवरोध कम होंगे. प्रबंधकीय प्रयासों में बेहतर रहेंगे. योजनाओं को साकार करेंगे. आर्थिक लाभ और श्रेष्ठता अर्जित करेंगे. लंबित मामले गति लेंगे. भ्रम भटकाव से बचें.
धनु - आर्थिक लेनदेन में सतर्कता बरतने का माह है. संबंधों से साख सम्मान में वृद्धि होगी. सात्विकता सामंजस्य और धैर्य पर जोर बनाए रखें. प्रस्तावों पर तर्कपूर्ण विचार के बाद ही निर्णय लें. उद्योग व्यापार से जुड़े जन अधिक अच्छा करेंगे. मित्रों का साथ उत्साहित रखेगा. धोखेबाजों से सतर्कता रखें. पूर्वार्ध में समय की अनुकूलता अधिक रहेगी. उत्तरार्ध में सौदे समझौतों में सावधानी बरतें. अनुशासन अनुपालन रखें. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. प्रतिस्पर्धा पर फोकस रखें. दिखावे और प्रलोभन से बचें.
मकर - साहस संपर्क और बल बुद्धि से विरोधियों का शमन करने का माह है. अनुशासन बढ़ाएंगे. आकस्मिकता बनी रहेगी. संबंधों का लाभ मिलेगा. प्रोफेशनल्स बेहतर करेंगे. आवश्यक कार्यों को सूची बनाकर पूरा करें. समझौतों में प्रभावपूर्ण और स्पष्ट रहें. मित्र विश्वसनीय रहेंगे. पूर्वार्ध में करियर कारोबार में सावधान रहें. स्मार्ट वर्किंग पर जोर दें. यात्रा संभव है. वरिष्ठों का सम्मान करें. अधिकारियों की बात को गंभीरता से लें. उत्तरार्ध सफलता का प्रतिशत बढ़ाएगा. निजी विषयों में रुचि बढ़ेगी.
कुंभ - भवन वाहन और भूमि संबंधी कार्यों को गति देने वाला माह है. मित्रों का साथ बना रहेगा. बुद्धिबल से सभी क्षेत्रों में श्रेष्ठ परिणाम पाएंगे. महत्वपूर्ण निर्णय लेने की कोशिश रहेगी. तात्कालिक लाभ बनेंगे. संचार और संपर्क में आगे रहेंगे. जोखिम क्षमता में वृद्धि होगी. पूर्वार्ध में सफलता का प्रतिशत उम्मीद से अच्छा होगा. परिवार के लोगों से बनाकर चलेंगे. सौदे समझौतों से लाभ होगा. उत्तरार्ध में धैर्य और अनुशासन से आगे बढ़ेंगे. वाणी व्यवहार में मधुरता रखें. व्यवस्था को मजबूती दें. बहस से बचें.
मीन - शुभ सूचनाएं बनी रहेंगी. साहस पराक्रम से श्रेष्ठ कार्यों को आगे बढ़ाने वाला माह है. घर परिवार के मामलों में सजगता बनाए रखेंगे. वाणिज्य कार्यों में तेजी आएगी. लाभ पर फोकस बनाए रखेंगे. साख और प्रभाव में वृद्धि होगी. मित्र सहायक होंगे. पेशेवर बेहतर प्रदर्शन करेंगे. यात्राओं की संभावनाएं रहेंगी. भावनात्मक मामलों में धैर्य दिखाएं. पूर्वार्ध में निजता पर जोर रहेगा. उत्तरार्ध में कला कौशल से जगह बना पाने में सफल होंगे. साझाकार्य सधेंगे. समझौते परिणाम पाएंगे. अनुबंधों में गति आएगी.
अरुणेश कुमार शर्मा