मकर (Capricorn):-
Cards:-Six of pentacles
किसी मित्र की मदद आर्थिक स्थिति को बिगाड़ सकती हैं. परिवार में किसी की भावनाओं को समझने का प्रयास करेंगे. संभव है, कि उसकी आवश्यकता संवेदनात्मक होगी. आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होने के कारण मुक्त हस्त से दूसरों की मदद करते आए हैं. इस समय आपको इस बात का ध्यान रखने की भी आवश्यकता हैं, कि खर्च का अनुपात हमेशा आमदनी से कम होना चाहिए. तभी संतुलन बना रहेगा. दूसरों की मदद करने से पूर्व इस बात को जान लेना चाहिए. कि सामने वाले की समस्या कितनी गंभीर है.
पदोन्नति अथवा आर्थिक लाभ के महत्वपूर्ण अवसर आपको प्राप्त हो सकते है. इस समय आप व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए ऋण लेने की आवश्यकता महसूस कर रहे हैं. यह समय उपयुक्त है. यदि आप थोड़ा प्रयास करते हैं. तो व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए आपको पर्याप्त ऋण जरूर मिलेगा. इस बात का विश्वास रखें. कभी भी इस बात की कल्पना ना करें कि आपको छप्परफाड़ कर धन मिलेगा. किंतु जितने के आप योग्य हैं. उतना तो आपको अवश्य ही मिलेगा.
स्वास्थ्य: अपने नियमित दिनचर्या और खान-पान में तालमेल बिठाने का प्रयास करें. समय पर सभी कार्यों को पूर्ण करना आपके स्वास्थ्य के लिए बेहतर रहेगा.
आर्थिक स्थिति: अपनी आर्थिक स्थिति और खर्चों के बीच संतुलन बनाए रखें. जरूरत से ज्यादा धन को खर्च करना आपकी आर्थिक स्थिति में कमी कर सकता है.
रिश्ते: जो लोग रिश्तों को पैसों से आंकते हैं. उन लोगों के साथ ज्यादा गहरे रिश्ते ना बनाएं.
दिशा भटनागर