Arthik Rashifal 4 अगस्त 2025: सोमवार के दिन सिंह राशि वाले धनधान्य में पाएंगे इजाफा, जानें अन्य राशियों का हाल

Arthik Rashifal 4 august 2025: वाणिज्यिक परिणाम पक्ष में बनेंगे. समकक्षों से तालमेल बना रहेगा. प्रतिभा प्रदर्शन बढ़त पर रहेंगे. धनधान्य में इजाफा होगा. महत्वपूर्ण कार्यों को गति देंगे. बचत में वृद्धि होगी. तेजी दिखाएंगे.

Advertisement
आज का आर्थिक राशिफल आज का आर्थिक राशिफल

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

मेष - आर्थिक विषयों में जल्दबाजी से बचेंगे. बजट नियंत्रण बढ़ाने पर जोर देंगे. संबंधों का लाभ मिलेगा. धनसंपत्ति के मामलों में दखल बढाएंगे. वरिष्ठों की बातों को अनदेखा न करें. अनजान लोगों से सजग रहें.

वृष - बड़े फैसले लेने और उत्पादकता बढ़ाने पर फोकस होगा. टीम भावना पर जोर होगा. नेतृत्व पर ध्यान देंगे. लेनदेन में भरोसा बढ़ेगा. अनुबंधों में प्रभावी रहेंगे. लालच प्रलोभन में नहीं आएंगे.

Advertisement

मिथुन - बैंकिंग व लोन के मामलों में रुचि रह सकती है. खर्च निवेश पर बढ़ा हुआ रह सकता है. स्मार्ट डिले की नीति अपनाएं. कार्यविस्तार की सोच होगी. व्यवस्था पर फोकस बनाए रखें. योजना के अनुरूप आगे बढ़ें.

कर्क -  अपनों के साथ स्मरणीय पल साझा करेंगे. परिचितों से भेंट के मौके बनेंगे. करीबियों का साथ समर्थन बना रहेगा. इच्छित सूचनाएं प्राप्त होंगी. सभी के प्रति स्नेह का भाव रहेगा. घर में हर्ष आनंद रहेगा. रिश्ता मजबूत होग. सहज वाणी व्यवहार रखेंगे. प्रेम स्नेह के प्रयास सफल होंगे.

सिंह - वाणिज्यिक परिणाम पक्ष में बनेंगे. समकक्षों से तालमेल बना रहेगा. प्रतिभा प्रदर्शन बढ़त पर रहेंगे. धनधान्य में इजाफा होगा. महत्वपूर्ण कार्यों को गति देंगे. बचत में वृद्धि होगी. तेजी दिखाएंगे.

कन्या - पेशेवर यात्राएं संभव होंगी. प्रतिभा प्रदर्शन में आगे होंगे. आर्थिक प्रयास संवार लेंगे. परिणामों से उत्साहित रहेंगे. परिस्थितियां अनुकूल रहेंगी. नवीन गतिविधियों में रुचि रहेगी. व्यवस्थित रहें.

Advertisement

तुला - संग्रह संरक्षण के प्रयासों में आगे रहेंगे. प्रतिष्ठित व जिम्मेदार लोगों से भेंट होगी. आर्थिक लाभ के अवसर बढ़ेंगे. धनधान्य में वृद्धि होगी. कार्यगति प्रभावी बनी रहेगी. बैंकिंग को बढ़ावा मिलेगा.

वृश्चिक - महत्वपूर्ण मामलों में पहल पराक्रम बनाए रखेंगे. आर्थिक विषयों को बढावा देंगे.योजनानुरूप आगे बढ़ेंगे. सूझबूझ व स्पष्टता बढे़गी. कार्यों में सकारात्मकता रहेगी. साझा प्रयास बेहतर बनाए रखेंगे.

धनु - कार्यव्यवस्था की अनदेखी न करें. नीति निर्देशों पर भरोसा रखें. खर्च की अधिकता बनी रह सकती है. बजट पर अंकुश रखें. अनुभवियों व योग्यजनों की सुनें. जिम्मेदारी से कार्य करें.

मकर - भेंट व साक्षात्कार में सफल होंगे. आकर्षक प्रस्ताव मिलेंगे. विविध प्रयासों में श्रेष्ठ प्रदर्शन बनाए रखेंगे. रुका धन प्राप्त होगा. आर्थिक अवसरों में वृद्धि रहेगी. लाभ बढ़ाने में सफल होंगे. पहल बनाए रहेंगे.

कुंभ - योग्यता से कार्यक्षेत्र में महत्वपूर्ण जगह बनाएंगे. विविध प्रयासों में प्रभावी रहेंगे. महंगी खरीदी पर संभव है. संसाधनों से जुड़े मामले गति लेंगे. उद्योग व्यवस्था में रुचि बढ़ाएंगे. सत्ता के विषय लाभप्रद रहेंगे.

मीन -  आर्थिक परिणाम सकारात्मक बनेंगे. लाभ प्रतिशत बढ़त पर रहेगा. सहयोग का भाव बना रहेगा. उल्लेखनीय मामले पक्ष में बनेंगे. लक्ष्य पर फोकस रखेंगे. साख सम्मान में बढ़ोत्तरी रहेगी.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement