Arthik Rashifal 21 अप्रैल 2025: धनु वाले धन लाभ में पाएंगे वृद्धि, जानें अन्य राशियों का हाल

मूल्यवान भेंट प्राप्त हो सकती है. धन संपदा और परंपरागत मामलों पर फोकस रहेगा. लाभ में वृद्धि बनी रहेगी. नियम अनुशासन बनाए रखेंगे. अनुशासन बनाए रखेंगे. उधार देने से बचेंगे. बचत बैंकिग पर जोर रखेंगे.

Advertisement
Economic horoscope: How will the day be for your zodiac sign on the economic front? Economic horoscope: How will the day be for your zodiac sign on the economic front?

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

मेष -  वित्तीय फैसलों में आशंकाओं से मुक्त बने रहेंगे. प्रबंधन प्रशासन के क्षेत्र में इच्छित लक्ष्य पाएंगे. लंबित विषय हल होंगे. हितकर परिणाम बनेंगे. भवन वाहन के प्रयास फलेंगे. तटस्थता बनाए रखेंगे. अतिउत्साह में नहीं आएं.

वृष - आर्थिक लाभ संवार पाएगा. महत्वपूर्ण विषय गति लेंगे. नवीन ऊंचाइयां छुएंगे. योजनाओं पर फोकस बढ़ाएंगे. लंबी दूरी की यात्रा होगी. सभी का सहयोग मिलेगा. सफलता की ओर अग्रसर रहेंगे. दीर्घकालिक कार्यां को गति देंगे.

Advertisement

मिथुन - आय एवं आर्थिक प्रयास सामान्य रहेंगे. जरूरी सूचना मिलना संभव है. मितभाषी बने रहें. पहल करने से बचें. अतिश्रम न करें. अड़चनों पर अनुशासन से अंकुश लगाएं. विरोधियों से सजग रहें.

कर्क - औद्योगिक मामलों को बल मिलेगा. स्थायित्व पर जोर रहेगा. आर्थिक पक्ष को बल मिलेगा. आत्मविश्वास व पूछपरख बनी रहेगी. लाभार्जन संवारेंगे. विभिन्न प्रयास फलेंगे. भूमि भवन के कार्य बनेंगे. सफलता का प्रतिशत ऊंचा रहेगा.

सिंह - बजट के अनुसार चलें. ठगों व धूर्तों से दूरी बनाएं. आर्थिक मामलों में आय पूर्ववत् रहेगी. नियम बनाए रखेंगे. योजनाएं सहज गति से आगे बढ़ेंगी. रुटीन प्रस्ताव प्राप्त होंगे. खर्च निवेश पर अंकुश रखें.

कन्या - लाभ व्यापार प्रभावशाली रहेगा. साहस पराक्रम रखेंगे. अनुकूल समय का लाभ उठाएंगे. सफलता प्रतिशत ऊंचा रहेगा. सभी क्षेत्रों में प्रदर्शन बेहतर होगा. विभिन्न स्त्रोतों से आय बनेगी. प्रबंधकीय कार्य सधेंगे.

Advertisement

तुला - भौतिक संसाधनों को बढ़ावा मिलेगा. सुख सुविधाओं पर ध्यान देंगे. स्वार्थ संकीर्णता त्यागें. क्षमाभाव बनाए रखें. लाभ प्रतिशत औसत से अच्छा रहेगा. भवन वाहन के मामले पक्ष में रहेंगे. निजता पर ध्यान देंगे.

वृश्चिक  - आर्थिक उपलब्धियां बढंगी. लाभ के अवसर बने रहेंगे. जोखिमपूर्ण विषयों में रुचि रखेंगे. लंबित कार्य बनेंगे. पेशेवर यात्रा संभव है. सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन बनाए रखेंगे. समय की शुभता का लाभ उठाएंगे.

धनु - मूल्यवान भेंट प्राप्त हो सकती है. धन संपदा और परंपरागत मामलों पर फोकस रहेगा. लाभ में वृद्धि बनी रहेगी. नियम अनुशासन बनाए रखेंगे. अनुशासन बनाए रखेंगे. उधार देने से बचेंगे. बचत बैंकिग पर जोर रखेंगे.

मकर - आय के नए स्त्रोत बनेंगे. पेशेवरों का भरोसा जीतेंगे. प्रयासों में प्रभावी रहेंगे. अनुकूलता रहेगी. उत्साहित बने रहेंगे. विविध प्रयासों में सफल होंगे. उपलब्धि अर्जित कर सकते हैं. यश वैभव बढ़ेगा. धनधान्य संवरेगा.

कुंभ - अर्थ एवं वाणिज्य के मामलों में प्रबंधन बढ़ाएंगे. स्मार्ट डिले की नीति रखेंगे. नियमों का पालन बढ़ाएंगे. अनुशासन बनाए रखेंगे. न्यायिक विषयों में हड़बड़ी से बचेंगे. धैर्य बढ़ाएंगे.

मीन -  लाभ बढ़ाने की कोशिश रहेगी. आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. सफलता का भरोसा बढ़ेगा. प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा. रचनात्मक कार्या पर जोर रखेंगे. आकर्षक प्रस्ताव मिलेंगे. साहस पराक्रम बढा हुआ रहेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement