आज 3 जुलाई 2025 का मेष राशिफल (Aries Horoscope): मेष वाले प्रियजनों से खुशियां साझा करेंगे, कैसा जाएगा आज का दिन

Mesh Rashifal 3 july 2025: पेशेवर स्थिति को बेहतर बनाए रखेंगे. समकक्ष सहयोगी होंगे. वाणिज्यिक संबंधों में बेहतर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में जगह बनाए रखेंगे. विपक्षियों पर अंकुश बढ़ाएं. आर्थिक पक्ष सामान्य रहेगा. लेनदेन पर फोकस बढ़ाएं. उधार से बचें. बहकावे में न आएंगे. लोभ प्रलोभन से बचेंगे. जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे.

Advertisement
आज का मेष राशिफल आज का मेष राशिफल

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

Aries/Mesh rashi, Aaj Ka Rashifal- सावधानी से आगे बढ़ने की कोशिश बनाए रखें. धूर्तां व ठगों की बातों में आने की आशंका है. समय प्रबंधन पर जोर दें. पेशेवर स्थिति को बेहतर बनाए रखेंगे. समकक्ष सहयोगी होंगे. वाणिज्यिक संबंधों में बेहतर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में जगह बनाए रखेंगे. विपक्षियों पर अंकुश बढ़ाएं. आर्थिक पक्ष सामान्य रहेगा. लेनदेन पर फोकस बढ़ाएं. उधार से बचें. बहकावे में न आएंगे. लोभ प्रलोभन से बचेंगे. जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे. संपर्क एवं सामंजस्य रखेंगे.

Advertisement

नौकरी व्यवसाय- पेशेवर विषयों में तार्किक पक्ष पर फोकस रखें. मेहनत व लगन से परिणाम संवारें. कामकाजी परिणाम पूर्ववत् बनाए रखेंगे. पेशेवर वार्ताएं सामान्य रहेंगी. सहकर्मियों में तालमेल बढ़ेगा. सेवाक्षेत्र में प्रभावी रहेंगे.

धन संपत्ति- उधार से बचने के प्रयास बनाए रखेंगे. नौकरी में अच्छा करेंगे. वित्तीय मामलों पर नियंत्रण बढ़ाएंगे. निवेश के प्रति सजग रहेंगे. निवेश एवं व्यापार में सहज वृद्धि रहेगी. विभिन्न मामलों में सावधानी से काम लेंगे.

प्रेम मैत्री- घरवालों की सीख का सम्मान रखें. सलाह सहयोग की अनदेखी न करें. प्रेम में सहजता बढ़ाएं. चर्चा संवाद में आवेश में नहीं आएं. संबंधों में भरोसा बनाए रखें. भेंट के अवसर भुनाएं. मित्र संबंध सहज रहेंगे. भावुकता पर नियंत्रण रखें. रिश्ते बेहतर रहेंगे.

स्वास्थ्य मनोबल- जीवनस्तर साधारण रहेगा. स्वास्थ्यगत अनुशासन बनाए रखें. रीति नीति पर जोर दें. मौसमी सावधानी बरतें. व्यक्तित्व पर ध्यान बढ़ाएं.

Advertisement

शुभ अंक : 1 3 9

शुभ रंग : ऐप्पल रेड

आज का उपाय : ओम् गुं गुरुवे नमः एवं ओम् नमो भगवते वासुदेवाय का जाप करें. भगवानविष्णु और देवी मां महालक्ष्मी जी की पूजा वंदना करें. पीले फल फूल एवं मीठा चढ़ाएं. तर्क से चलें.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement