आज 26 अप्रैल 2022 का कुंभ राशिफल (Aquarius): सम्मान में होगी वृद्धि, संवेदनशील रहेंगे

Kumbh Rashifal 26 April 2022: लोकप्रियता बढ़त पर रहेगी. प्रभाव बनाए रखने वाला समय है. भरोसा जीतेंगे. साख सम्मान में वृद्धि होगी. वचन रखेंगे. व्रत संकल्प निभाएंगे. रचनात्मक कार्य करेंगे. सफलता का प्रतिशत ऊंचा रहेगा. निसंकोच आगे बढ़ेंगे.

Advertisement
Kumbh Rashifal 26 April 2022 Kumbh Rashifal 26 April 2022

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST

कुंभ- लोकप्रियता बढ़त पर रहेगी. प्रभाव बनाए रखने वाला समय है. भरोसा जीतेंगे. साख सम्मान में वृद्धि होगी. वचन रखेंगे. व्रत संकल्प निभाएंगे. रचनात्मक कार्य करेंगे. सफलता का प्रतिशत उूंचा रहेगा. निसंकोच आगे बढ़ेंगे. विभिन्न कोशिशों में गति आएगी. नए ढंग से कार्य करेंगे. सोच बड़ी रखेंगे. साझीदारी के अवसर बनेंगे. चर्चा में शामिल हों. सहयोग का भाव रहेगा. चर्चा का केंद्र रहेंगे. तेजी दिखाएं.

Advertisement

धनलाभ-करियर में उछाल के संकेत हैं. आर्थिक मामलों में बेहतर रहेंगे. पूछपरख बढ़ेगी. साझा प्रयास बनेंगे. महत्वपूर्ण कार्यां को आगे बढ़ाएंगे. प्रतिफल अच्छा रहेगा. उपलब्धियों में वृद्धि होगी. लाभार्जन बढ़ेगा. विभिन्न प्रयास फलेंगे. पेशेवरों का विश्वास जीतेंगे.

प्रेम मैत्री-जरूरी बात कहेंगे. मानसिक विषय पक्ष में रहेंगे. प्रिय से भेंट होगी. मित्रों और सहयोगियों का साथ मिलेगा. संवेदनशील रहेंगे. सुख सौख्य सामंजस्य बढ़ेंगे. बहस विवाद से बचें.

स्वास्थ्य मनोबल-स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. व्यक्तित्व सुधार पर रहेगा. स्मरण क्षमता बढ़ेगी. साहस सक्रियता रखेंगे. कला कौशल संवार पाएंगे. चर्चा से जुड़ें सृजन बढ़ाएं.

शुभ अंक : 6 और 8
शुभ रंग : पीला
आज का उपाय : भगवान श्रीहरि विष्णु की पूजा वंदना करें. व्यक्तित्व संवारें. कामकाज पर फोकस रखें. लाल पीले फल बांटें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement