Aaj ka Kumbh/Aquarius Rashiphal 9 july 2022- भाग्योन्नति को बनाए रखने वाला समय है. दीर्घकालिक मामले संवरेंगे. योजनाओं में गति आएगी. अनुकूलता बढ़त पर रहेगी. आस्था अध्यात्म को बल मिलेगा. पेशेवर मामले सधेंगे. संकल्प पूरा करें. निसंकोच आगे बढेंगे. संसाधनों में वृद्धि होगी. शुभ सूचनाएं प्राप्त होंगी. पुण्यार्जन बढ़ेगा. यात्रा संभव है. उल्लेखनीय प्रयास बनेंगे. चहुंओर शुभता का संचार रहेगा. महत्वपूर्ण कार्य सहजता से करेंगे.
धनलाभ-करियर व्यापार में शुभता बढ़ेगी. बड़ों के सानिध्य से कार्य बनेंगे. सफलता का प्रतिशत ऊंचा होगा. अनुभव का लाभ उठाएंगे. प्रभावी प्रस्ताव मिलेंगे. वाणिज्यिक मामले सधेंगे. नीति नियम रखेंगे. करियर संवरेगा. सक्रियता से काम लेंगे. धन धान्य बढ़ेगा.
प्रेम मैत्री-अपनों का साथ और विश्वास बनाए रखेंगे. प्रभावी ढंग से बात रखेंगे. सुखद पल साझा करेंगे. भ्रमण मनोरंजन के मौके बनेंगे. प्रिय प्रसन्न रहेंगे. संबंधों में सुधार होगा. भेंटवार्ता सफल होगी.
स्वास्थ्य मनोबल-व्यक्तित्व भव्य बना रहेगा. वाणी व्यवहार प्रभावी रहेगा. कामकाज पर ध्यान देंगे. मनोबल उूंचा रहेगा. अनुशासन रखें.
शुभ अंक : 4 और 6
शुभ रंग : जमुनिया
आज का उपाय : पीपल पेड़ के तले दीपक जलाएं. शनिदेव की प्रिय वस्तुओं का दान प्रयोग बढ़ाएं. भक्तिभाव रखें.
अरुणेश कुमार शर्मा