Mulank 9 Jyotish 24 july 2025 Numerology Prediction: मूलांक 9 वाले जानें आज क्या कहता है उनका अंकज्योतिष

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 9, 24 july 2025: मूलांक 9 वाले संबंधों के संरक्षण के प्रयास बनाए रखेंगे. व्यक्तिगत प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप रहेगा. निजी योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे. सुखद संबंधों से उत्साहित रहेंगे. विविध विषयों में रुचि बढ़ाएंगे. आत्मविश्वास ऊंचा रहेगा. पेशेवर सहज प्रदर्शन करेंगे. व्यक्तित्व को बल मिलेगा. मित्र संबंधों में सुधार आएगा

Advertisement
मूलांक 9 मूलांक 9

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

मूलांक 9: जिन लोगों का जन्म 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 9 है. 

नंबर 9- 24 जुलाई 2025 का मूलांक 6 और भाग्यांक 4 है. अंक 9 के लिए का दिन सुख समृद्धि का कारक है. परिजनों से संवाद बढ़ाएंगे. संबंधों के संरक्षण के प्रयास बनाए रखेंगे. व्यक्तिगत प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप रहेगा. निजी योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे. सुखद संबंधों से उत्साहित रहेंगे. विविध विषयों में रुचि बढ़ाएंगे. आत्मविश्वास ऊंचा रहेगा. पेशेवर सहज प्रदर्शन करेंगे. व्यक्तित्व को बल मिलेगा. मित्र संबंधों में सुधार आएगा. प्रियजनों से भेंट के अवसर बने रहेंगे. कामकाज सामान्य रहेगा. मंगल के अंक 9 के व्यक्ति पराक्रमी होते हैं. संकल्प के पूरे होने जुटे रहते हैं. काम शुरू करने पर पूरा करके ही थमते हैं. आज इन्हें सूझबूझ से आग बढ़ना है. प्रबंधन पर जोर होगा.

Advertisement

मनी मुद्रा- आर्थिक व्यवस्था को बल देंगे. कामकाजी विस्तार बनाए रखेंगे. लाभ की स्थिति सामान्य रहेगी. पेशेवर मेहनत और लगन से जगह बनाएंगे. वाणिज्यिक गतिविधियों में सहजता रहेगी. साझीदारी व सहभागिता बढ़ेगी. बड़ों से तालमेल बढ़ाएंगे. सभी का सहयोग पाएंगे. योग्यता प्रदर्शन के अवसर बनेंगे.

पर्सनल लाइफ- प्रेम स्नेह के प्रयास संवरेंगे. निजी संबंधों में सुख और शुभता बने रहेंगे. भावनात्मक प्रदर्शन में आगे रहेंगे. स्मरणीय पल साझा करेंगे. करीबियों का समर्थन सहयोग मिलेगा. परिवार में हर्ष आनंद बढ़ेगा. रिश्तों में उत्साह बना रहेगा. वाणी व्यवहार में मधुर रहेंगे.

हेल्थ एंड लिविंग- विभिन्न मामलों में दखल बनाए रखेंगे. खानपान आकर्षक रहेगा. स्वास्थ्य संवार पाएगा. बड़ी सोच रखेंगे. लेनदेन में स्पष्टता बढ़ाएंगे.

फेवरेट नंबर- 1 3 6 7 9

फेवरेट कलर्स- लाल

एलर्ट्स- अफवाह पर ध्यान न दें. सजगता से निर्णय लें. विनम्र रहें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement