Mulank 9 Jyotish 16 June 2025 Numerology Prediction: जानिए कैसा बीतेगा आज मूलांक 9 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

Mulank 9 Jyotish 16 June 2025 Numerology Prediction: आज का दिन अंक 9 के लिए साधारण असरदार रहने वाला है. निजी मामले अपेक्षाकृत ज्यादा बेहतर बने रहेंगे. कार्यगति संतुलित बनाए रखेंगे. अपनों की खुशी बढ़ाएंगे. कामकाज में रुटीन संवारेंगे. सहज उपलब्धियों को बल मिलेगा. सीख सलाह बढ़ाएंगे. व्यवस्था को मजबूती देंगे.

Advertisement
Radix 9 Radix 9

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

नंबर 9
16 जून 2025 का मूलांक 7 और भाग्यांक 4 है. आज का दिन अंक 9 के लिए साधारण असरदार रहने वाला है. निजी मामले अपेक्षाकृत ज्यादा बेहतर बने रहेंगे. कार्यगति संतुलित बनाए रखेंगे. अपनों की खुशी बढ़ाएंगे. कामकाज में रुटीन संवारेंगे. सहज उपलब्धियों को बल मिलेगा. सीख सलाह बढ़ाएंगे. व्यवस्था को मजबूती देंगे. पेशेवर विषयों में तैयारी दिखाएंगे. सूझबूझ से काम लेंगे. मंगल के अंक 9 के व्यक्ति वीरतापूर्ण कार्यां में उत्साह बनाए रखते हैं. निडरता नैसर्गिक होती है. बल और बुद्धि का संतुलन रखते है. अच्छे मित्र होते हैं. आज इन्हें मिलकर कार्य करना है. करियर कारोबार कें निर्णय ले पाएंगे. सहकर्मी सहायक होंगे. करियर कारोबार में प्रभाव बना रहेगा.

Advertisement

मनी मुद्रा- अधिकारियों व जिम्मेदारों से बनाकर चलें. संपर्क साधने में सहजता सजगता बनाए रहें. कारोबारी वार्तालाप पर जोर रखेंगे. नीति नियमों को बनाए रहेंगे. प्रबंधन प्रशासन पर जोर देंगे. प्रयासों को बढ़ाएंगे. लेनदेन में सजग रहेंगे. आर्थिकी सामान्य रहेगी. व्यापार में सक्रियता रखेंगे. पेशेवरों का सहयोग मिलेगा.

पर्सनल लाइफ- प्रेम पक्ष सुखद बना रहेगा. भाव व्यक्त करने में सहज रहेंगे. अपनों की खुशी बढ़ाएंगे. सुख संसाधन बल पाएंगे. परस्पर विश्वास बना रहेगा. मन के मामलों में विनम्र रहेंगे. मित्र मददगार रहेंगे. असहज स्थिति से बचेंगे. रिश्तों में धैर्य दिखाएंगे. बड़ी सोच बनाए रखें.

हेल्थ ऐंड लिविंग- शुभ संकेतों में वृद्धि होगी. सबको साथ लेकर चलेंगे. जीवन स्तर आकर्षक रहेगा. अपेक्षित परिणाम बनेंगे. खानपान प्रभावी रहेगा. स्वास्थ्य संवरेगा.

फेवरेट नंबर- 1 3 6 7 8 9

फेवरेट कलर्स- चेरी रेड

एलर्ट्स- साहस से काम लें. बड़ों का सानिध्य रखें. बहस से बचें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement