Mulank 9 Jyotish 04 July 2025 Numerology Prediction: जानिए कैसा बीतेगा आज मूलांक 9 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

Mulank 9 Jyotish 04 July 2025 Numerology Prediction: अंक 9 के लिए आज का दिन साधारण परिणाम बनाए रखने वाला है. जोखिम के कार्या में नहीं करेंगे. रुटीन निरंतरता बनाए रखेंगे. प्रबंधन व्यवस्था पर बल रहेगा. आपसी भरोसा बनाए रखेंगे. सभी का सम्मान करेंगे. सामंजस्य से काम लेंगे. जिद अहंकार और तेजी में नहीं आएं.

Advertisement
Radix 9 Radix 9

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

नंबर 9
4 जुलाई 2025 का मूलांक 4 और भाग्यांक 2 है. अंक 9 के लिए आज का दिन साधारण परिणाम बनाए रखने वाला है. जोखिम के कार्या में नहीं करेंगे. रुटीन निरंतरता बनाए रखेंगे. प्रबंधन व्यवस्था पर बल रहेगा. आपसी भरोसा बनाए रखेंगे. सभी का सम्मान करेंगे. सामंजस्य से काम लेंगे. जिद अहंकार और तेजी में नहीं आएं. रिश्तों को संवारने पर ध्यान दें. मंगल के अंक 9 के व्यक्ति स्पर्धा का भाव रखते हैं. समाज से स्वीकृत कार्यां पर जोर देते हैं. आज इन्हें सहज गति स आगे बढ़ते रहना है. घर परिवार पर ध्यान देंगे. अपनों की सुनेंगे. वाणिज्यिक अनुबंधों पर बल बनाए रखेंगे. पेशेवरता बढ़ाएंगे. स्वास्थ्य सामान्य बना रहेगा. व्यवस्थित बने रहेंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- कार्य व्यापार का स्तर मिश्रित रहेगा. लोभ प्रलोभन में आने से बचेंगे. कार्यक्षेत्र में अनुशासन अनुपालन बनाए रहें. विभिन्न प्रयासों में धैर्य से काम लें. सहयोगियों से भेंट होगी. विविध विषयों में सक्रियता रखेंगे. व्यवस्थित बने रहें. साख सम्मान बना रहेगा. करियर व्यापार में सहज रहेंगे.

पर्सनल लाइफ- स्वजनों की बात ध्यान से सुनेंगे. अपनों को नजरअंदाज नहीं करेंगे. वरिष्ठों का सहयोग रहेगा. घरवालों की भावनाओं का आदर करेंगे. रिश्तों संवारने की कोशिश होगी. जीवन में सरलता रखें. सभी से सकारात्मक व्यवहार बनाएं. प्रेम संबंधों में मिठास लाएं. जिद अहंकार न करें.

हेल्थ ऐंड लिविंग- सेवाभावना बनाए रखें. प्रबंधन पर ध्यान दें. खानपान में सात्विकता रखेंगे. रहन सहन संवारें. स्वास्थ्य साधारण रहेगा.

फेवरेट नंबर- 2 3 6 7 8

फेवरेट कलर्स- लाल

एलर्ट्स- जल्द भरोसा न करें. जोखिम न उठाएं. झगडे़ विवाद टालें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement