Mulank 9 Jyotish 03 august 2025 Numerology Prediction: बजट बनाकर चलेंगे, संपर्क संवाद व प्रबंधन पर ध्यान देंगे

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 9, 03 august 2025: कार्य व्यापार में उन्नति के अवसर बने रहेंगे. पेशेवर चर्चाओं में स्पष्टता रखेंगे. आर्थिक पक्ष संतुलित रहेगा. कार्य व्यवसाय में उधार के लेनदेन से बचेंगे. बजट बनाकर चलेंगे. संपर्क संवाद व प्रबंधन पर ध्यान देंगे. लक्ष्य पर फोकस बढ़ाएंगे. संकोच बना रह सकता है.

Advertisement
मूलांक 9 मूलांक 9

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

मूलांक 9

नंबर 9- 3 अगस्त 2025 का मूलांक 3 और भाग्यांक 2 है. अंक 9 के लिए आज का दिन शुभदायी है. घर परिवार में सुख सौख्य बना रहेगा. संबंधों में धैर्य और विश्वास दिखाएंगे. अपनों का साथ समर्थन रहेगा. विनय विवेक से काम लेंगे. कामकाज में अनुशासन अनुपालन रखेंगे. लक्ष्य पर फोकस रहेगा. व्यक्तिगत विषयों में संतुलन बढ़ाएंगे. मित्रों से तालमेल बढ़ेगा. मंगल के अंक 9 के व्यक्ति को चुनौतियों का सामना करना पसंद होता है. कार्यऊर्जा भरपूर होती है. व्रत संकल्प से लक्ष्य पाते हैं. आज इन्हें पहल पराक्रम दिखाना है. सहकारिता व सहभागिता से कार्य करेंगे. भावनाओं का आदर सम्मान रखेंगे. विनम्रता सूझबूझ बनाए रहेंगे. उत्साह बना रहेगा.

Advertisement

मनी मुद्रा- जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे. कार्य व्यापार में उन्नति के अवसर बने रहेंगे. पेशेवर चर्चाओं में स्पष्टता रखेंगे. आर्थिक पक्ष संतुलित रहेगा. कार्य व्यवसाय में उधार के लेनदेन से बचेंगे. बजट बनाकर चलेंगे. संपर्क संवाद व प्रबंधन पर ध्यान देंगे. लक्ष्य पर फोकस बढ़ाएंगे. संकोच बना रह सकता है.

पर्सनल लाइफ- अपनों के प्रति प्रेम स्नेह की भावना बल पाएगी. निजी संबंधों में सुधार होगा. सभी से मेलजोल बढ़़ाएंगे. प्रेम में अनुकूलन रहेगा. रिश्ते मधुर बने रहेंगे. घर में आनंद का वातावरण रहेगा. वादविवाद टालेंगे. बड़प्पन रखेंगे. अपनों के लिए प्रयासरत रहें. अतिथियों का सम्मान रखेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- प्रतियोगिता में सहज होंगे. समकक्ष सहयोग देंगे. कौशल प्रदर्शन बेहतर होगा. शैली आकर्षक रहेगी. सभी का मन रखेंगे. मनोबल बढ़ा रहेगा.

फेवरेट नंबर- 1 2 3 6 9

फेवरेट कलर्स- सिंदूरी

Advertisement

एलर्ट्स- जोखिम लेने से बचें. सजगता से काम लें. स्पष्टता रखें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement