Mulank 8 Jyotish 25 June 2025 Numerology Prediction: जानिए क्या कहते हैं मूलांक 8 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

Mulank 8 Jyotish 25 June 2025 Numerology Prediction: आज का दिन अंक 8 के लिए चहुंओर शुभता का सूचक है. विविध प्रयासों को आगे बढ़ाएंगे. लाभ प्रभाव अपेक्षाओं के अनुरूप रहेगा. कामकाज में बेहतर रहेंगे. चहुंओर अनुकूल परिणाम बनेंगे. निजी संबंधों को संवारेंगे. कार्य व्यापार में बढ़त बनाए रखेंगे. कामकाजी मामलों में तेजी से आगे बढ़ेंगे.

Advertisement
Radix 8 Radix 8

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

नंबर 8
25 जून 2025 का मूलांक 7 और भाग्यांक 4 है. आज का दिन अंक 8 के लिए चहुंओर शुभता का सूचक है. विविध प्रयासों को आगे बढ़ाएंगे. लाभ प्रभाव अपेक्षाओं के अनुरूप रहेगा. कामकाज में बेहतर रहेंगे. चहुंओर अनुकूल परिणाम बनेंगे. निजी संबंधों को संवारेंगे. कार्य व्यापार में बढ़त बनाए रखेंगे. कामकाजी मामलों में तेजी से आगे बढ़ेंगे. वाणिज्यिक विषयों में सहजता रहेगी. सोच समझकर निर्णय लेंगे. सकारात्मक परिणाम बनेंगे. संबंधों में मिठास रहेगी. प्रेम में अनुकूलता बनाए रहेंगे. शनि के अंक 8 के व्यक्ति कलात्मकता व तथ्यों को समझते हैं. सहकारिता बनाए रखते है. आज इन्हें प्रयास बढ़ाना है. रुटीन को बेहतर रखेंगे. आशंकाएं दूर होंगी.

Advertisement

मनी मुद्रा- वाणिज्यिक विषयों में तेजी बनी रहेगी. लक्ष्यों पर फोकस बढ़ाएंगे. व्यापार में अनुकूलता रहेगी. नीति नियमों का पालन करेंगे. जिम्मेदारों से सलाह रखेंगे. सामंजस्यता बढ़ेगी. आर्थिक मामलों में प्रभावशाली रहेंगे. विस्तार योजनाएं गति लेंगी. अनुशासन अपनाएंगे. जल्दबाजी नहीं दिखाएंगे. बड़प्पन बनाए रखेंगे.

पर्सनल लाइफ- निजी मामलों में आवश्यक सूचना मिल सकती है. रिश्तों में उत्साह दिखाऐंगे. उूर्जा का संचार रहेगा. बंधुजनों से संबंध सुधरेंगे. मेलजोल में बेहतर होंगे. मित्रों का साथ समर्थन रहेगा. अतिथि का सम्मान रखेंगे. स्पष्टता बढ़ाएंगे. अपनों की खुशी का ख्याल रखेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- नियम निरंतरता पर जोर रखेंगे. परिजनों का समर्थन रहेगा. अपनों की देखभाल करेंगे. मेहमान आएंगे. उत्साह मनोबल उूंचा रहेगा. सक्रियता बढ़ाएंगे.

फेवरेट नंबर-  2 3 4 5 6 7 8

फेवरेट कलर्स- मोरपंख के समान

एलर्ट्स- बहस से बचें. निर्णय लेने में सहज रहें. आत्मनियंत्रण बढ़ाएं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement