Mulank 8 Jyotish 17 June 2025 Numerology Prediction: जानिए क्या कहते हैं मूलांक 8 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

Mulank 8 Jyotish 17 June 2025 Numerology Prediction: अंक 8 के लिए आज का दिन भाग्य पक्ष संवारने में सहयोगी है. घर परिवार में सुख सौख्य रहेगा. करियर कारोबार में बड़ी सोच से काम लेंंगे. लाभ प्रतिशत उछाल पर रहेगा. चहुंओर वृद्धि बनी रहेगी. वाणिज्यिक पक्ष बेहतर होगा. साझा भावना बल पाएगी.

Advertisement
Radix 8 Radix 8

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

नंबर 8
17 जून 2025 का मूलांक 8 और भाग्यांक 5 है. अंक 8 के लिए आज का दिन भाग्य पक्ष संवारने में सहयोगी है. घर परिवार में सुख सौख्य रहेगा. करियर कारोबार में बड़ी सोच से काम लेंंगे. लाभ प्रतिशत उछाल पर रहेगा. चहुंओर वृद्धि बनी रहेगी. वाणिज्यिक पक्ष बेहतर होगा. साझा भावना बल पाएगी. नौकरीपेशा सहज रहेंगे. इच्छित परिणाम बनेंगे. मित्रगण सहयोग रखेगे. शनि के अंक 8 के व्यक्ति संबंधों को बेहतर ढंग से निभाते हैं. संकोची होने के कारण लोग अक्सर इनका उचित आंकलन में चूक जाते हैं. आज इन्हें सक्रियता से काम लेना है. लक्ष्य बेहतर बनाए रखेंगे. कार्य व्यवस्था पर जोर देंगे. अधिकांश मोर्चां पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- करियर कारोबार में लक्ष्य पर ध्यान देंगे. जोखिमपूर्ण कार्यां में रुचि लेंगे. आर्थिक क्षेत्र में विविधता बनाए रहेंगे. कामकाज में वृद्धि होगी. महत्वपूर्ण प्रयासों में तेजी दिखाएंगे. सामंजस्यता और साहचर्य रखेंगे. वाणिज्यिक गतिविधियों में उत्साह बढ़ाएंगे. सभी से समता और समन्वय बनाए रखेंगे.

पर्सनल लाइफ- भावनात्मक संबंधों में प्रेम स्नेह रहेगा. शुभकार्यां की रूपरेखा बनेगी. भ्रमण मनोरंजन के मौके मिलेंगे. रिश्तों में विनम्र रहेंगे. महत्वपूर्ण निर्णय ले पाएंगे. मिलजुलकर आगे बढ़ेंगे. सभी की भावनाओं को समझेंगे. बड़ों का सानिध्य बना रहेगा. सबको प्रभावित करेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- उम्मीदों के अनुरूप गति बनाए रखेंगे. बड़प्पन से काम लेंगे. प्रतिक्रिया में स्पष्टता रहेगी. स्वास्थ्य पर जोर देंगे. संवेदनशीलता बढ़ाएंगे. मनोबल बढ़ा रहेगा.

फेवरेट नंबर-  2 3 5 6 8 9  

फेवरेट कलर- गेंहुंआ

एलर्ट्स- त्याग की सोच रखें. सौदेबाजी में सावधान रहें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement