नंबर 8
नंबर 8
1 जून 2025 का मूलांक 1 और भाग्यांक 7 है. अंक 8 वालों के लिए आज का दिन आज का दिन सामान्य शुभ है. निजी विषयों और अनुबंधो में प्रभावशाली स्थिति बनी रहेगी. अपनों से भेंट मुलाकात होगी. भव्य आयोजन की रूपरेखा बनेगी. रहन सहन और भव्यता पर जोर देंगे. सामंजस्यता बनाए रखेंगे. परिणामों से उत्साहित रहेंगे. शनि के अंक 8 के व्यक्ति स्वयं को हरस्थिति के लिए अनुकूल बनाए रखने में सक्षम होते हैं. सहज प्रयास बनाए रखते हैं. परस्पर मदद का नजरिया होता है. आज इन्हें रुटीन पर फोकस रखना है. सूझबूझ से से काम लेना है. दिनचर्या बेहतर बनाए रखेंगे. वरिष्ठगण सहयोग बनाए रहेंगे. संकोच बना रहेगा.
मनी मुद्रा- कार्य व्यापार पर नजर बनाए रखेंगे. विपक्षियों की सक्रियता बनी रह सकती है. कारोबारी भेंट वार्ता में रुचि दिखाएंगे. आर्थिक लाभ औसत बना रहेगा. वाणिज्यिक मामलों में गति आएगी. जिम्मेदारों से तालमेल बढ़ाएंगे. सहज प्रस्ताव प्राप्त होंगे. पेशेवरता पर फोकस बना रहेगा.
पर्सनल लाइफ- घर परिवार में विनम्रता रखें. प्रियजन के प्रति सहयोग समर्पण का भाव रहेगा. व्यर्थ बातों को अनदेखा करें. आत्मविश्वास से आगे बढ़ें. स्वजनों से भेंट मुलाकात होगी. भावनात्मक मामलों में मजबूत रहेंगे. अनुभव का लाभ उठाएंगे. जिद में न आएं.
हेल्थ ऐंड लिविंग- विविध प्रदर्शन में पूर्ववत् रहेंगे. खानपान रुटीन रहेगा. साख सम्मान बना रहेगा. मनोबल उूंचा रखेंगे. कार्यदक्षता बढ़त पाएगी.
फेवरेट नंबर- 2 3 5 6 7 8
फेवरेट कलर्स- बैंगनी
एलर्ट्स- आशंकाओं में न आएं. सक्रियता व कर्मठता बढ़ाएं. नम्रता रखें.
अरुणेश कुमार शर्मा