Mulank 7 Jyotish 20 June 2025 Numerology Prediction: जानिए क्या कहते हैं मूलांक 7 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

Mulank 7 Jyotish 20 June 2025 Numerology Prediction: अंक 7 के लिए आज का दिन आनंदकारक बना रहेगा. आर्थिक वाणिज्यिक कार्यां से जुड़ेंगे. प्रभावशीलता बनी रहेगी. लाभ बढ़ाने पर जोर देंगे. रिश्तों में सहयोग समर्थन बनाए रखेंगे. चर्चाओं में सक्रियता बढ़ेगी. परिणामों के प्रति आशांवित रहेंगे. शुभचिंतकों और करीबियों के साथ सहयोग पाएंगे.

Advertisement
Radix 7 Radix 7

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

नंबर 7
20 जून 2025 का मूलांक 2 और भाग्यांक 8 है. अंक 7 के लिए आज का दिन आनंदकारक बना रहेगा. आर्थिक वाणिज्यिक कार्यां से जुड़ेंगे. प्रभावशीलता बनी रहेगी. लाभ बढ़ाने पर जोर देंगे. रिश्तों में सहयोग समर्थन बनाए रखेंगे. चर्चाओं में सक्रियता बढ़ेगी. परिणामों के प्रति आशांवित रहेंगे. शुभचिंतकों और करीबियों के साथ सहयोग पाएंगे. प्रतिस्पर्धा बनाए रखेंगे. केतु के अंक 7 के व्यक्ति फोकस अच्छा बनाए रखते हैं. विभिन्न कार्य सुनियोजित ढंग से करते हैं. समकक्षों व अधिकारियों को प्रभाव बनाए रखते हैं. आज इन्हें व्यवस्था पर फोकस बढ़ाना है. संबंधों में समन्वय रखेंगे. चहुंओर अपेक्षित परिणाम पाएंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- करियर कारोबार उम्मीद से अच्छा लाभ बना रहेगा. कार्यक्षेत्र में शुभता का संचार रहेगा. उपलब्धियों को बल मिलेगा. कार्यगति तेज रखेंगे. विविध विषयों में प्रभावशाली रहेंगे. मित्रों को समय देंगे. करियर कारोबार में उछाल रहेगा. विभिन्न गतिविधियां नियंत्रण में रहेंगी. प्रबंधकीय गतिविधियों पर जोर देंगे.

पर्सनल लाइफ- मन के मामलों में साहस दिखाएंगे. चर्चा में पहल बनाए रखेंगे. करीबियों में परस्पर विश्वास बढ़ेगा. रिश्तों पर ध्यान देंगे. सुख सुविधाएं बढ़ाएंगे. व्यक्तिगत संबंध सुधरेंगे. प्रस्तावों में धैर्य दिखाएंगे. लक्ष्य पर फोकस 
बढ़ाएंगे. जीवन में सुख सौख्य रहेगा. मित्र सहयोगी होंगे. स्पष्टता बनाए रहें.

हेल्थ ऐंड लिविंग- सक्रिय व सजग रहेंगे. योग व्यायाम व खानपान में सुधार लाएंगे. सभ्यता सामंजस्य पर जोर रखेंगे. स्वास्थ्य संकेतों को नजरअंदाज न करें. मनोबल उूंचा होगा.

फेवरेट नंबर- 1 2 3 4 6 7 8

Advertisement

फेवरेट कलर्स- लहसुनिया

एलर्ट्स- जोखिम लेने से बचें. दबाव व भ्रम में न आएं. विनम्र रहें.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement