Mulank 7 Jyotish 09 July 2025 Numerology Prediction: जानिए क्या कहते हैं मूलांक 7 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

Mulank 7 Jyotish 09 July 2025 Numerology Prediction: अंक 7 के लिए आज का दिन भाग्यवर्धक है. क्षमता से अधिक लाभ एवं प्रभाव बना रहे. पेशेवर से अच्छा प्रदर्शन करेंगे. करीबियों के साथ वक्त बिताएंगे. प्रतिभा प्रदर्शन में आगे रहेंगे. कामकाजी अवसरों का लाभ उठाएंगे. उम्मीद पर खरे उतरेंगे. अनुशासन और आज्ञाकारिता रखेंगे.

Advertisement
Radix 7 Radix 7

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

नंबर 7
9 जुलाई 2025 का मूलांक 9 और भाग्यांक 7 है. अंक 7 के लिए आज का दिन भाग्यवर्धक है. क्षमता से अधिक लाभ एवं प्रभाव बना रहे. पेशेवर से अच्छा प्रदर्शन करेंगे. करीबियों के साथ वक्त बिताएंगे. प्रतिभा प्रदर्शन में आगे रहेंगे. कामकाजी अवसरों का लाभ उठाएंगे. उम्मीद पर खरे उतरेंगे. अनुशासन और आज्ञाकारिता रखेंगे. सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. केतु के अंक 7 के व्यक्ति के व्यवहार समझन्े में कठिनाई होति है. चर्चा में पक्ष रखने में सकोची होते हैं. चुपचाप अपना कार्य करते रहते हैं. आज इन्हें लक्ष्य पर फोकस रखना है. आत्मविश्वास पर जोर बढ़ाना है. व्यापार पर फोकस बढ़ाएं. मित्रगण भरोसेमंद रहेंगे. परीक्षा प्रतिस्पर्धा में प्रभावी रहेंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- आर्थिक मामलों में लाभ एवं परिणाम उम्दा बने रहेंगे. विविध विषय पक्ष में बनेंगे. नियंत्रित गति बनाए रखेंगे. इच्छित प्रस्ताव प्राप्त होंगे. पद प्रतिष्ठा को बल मिलेगा. अपेक्षित उपलब्धि प्राप्त होगी. कामकाज में गति रहेगी. नेतृत्व पर जोर रहेगा. व्यवस्था मजबूत रखेंगे. संसाधन बल पाएंगे.

पर्सनल लाइफ- व्यक्तिगत मामलों में अनुकूलन रहेगा. भेंटवार्ता एवं संपर्क संवाद बढ़ा हुआ रहेगा. रिश्तों को मजबूती मिलेगी. सबका विश्वास बनाए रखेंगे. भावनात्मक रूप से स्पष्ट रहेंगे. चर्चा में धैर्य दिखाएं. निजी संबंध संवारेंगे. मन का मामले सहज रहेंगे. घर परिवार में रुचि रखेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- रचनात्मक कार्यों को बढ़ाएंगे. जिम्मेदारीपूर्ण व्यवहार रखेंगे. बड़प्पन का भाव बढ़ेगा. उूर्जावान रहेंगे. सुविधाओं में वृद्धि होगी. स्वयं पर ध्यान देंगे. मनोबल बढ़ेगा.

फेवरेट नंबर- 1 2 3 4 6 7 9

फेवरेट कलर- लहसुनिया

एलर्ट्स- जल्दबाजी से बचें. स्पष्टता बनाए रखें. अतिविश्वास में न आएं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement