Mulank 7 Jyotish 02 June 2025 Numerology Prediction: जानिए क्या कहते हैं मूलांक 7 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

Mulank 7 Jyotish 02 June 2025 Numerology Prediction: आज का दिन अंक 7 के लिए शुभकर है. नजदीकी व परिजन सहयोगी होंगे. घर से करीबी बढ़ेगी. सफलता का प्रतिशत अच्छा रहेगा. करियर कारोबार में आत्मविश्वास कदम आगे बढ़ाएंगे. मित्र वर्ग प्रसन्न रहेगा. कामकाजी गतिविधियां नियंत्रित रहेंगी.

Advertisement
Radix 7 Radix 7

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

नंबर 7
2 जून 2025 का मूलांक 2 और भाग्यांक 8 है. आज का दिन अंक 7 के लिए शुभकर है. नजदीकी व परिजन सहयोगी होंगे. घर से करीबी बढ़ेगी. सफलता का प्रतिशत अच्छा रहेगा. करियर कारोबार में आत्मविश्वास कदम आगे बढ़ाएंगे. मित्र वर्ग प्रसन्न रहेगा. कामकाजी गतिविधियां नियंत्रित रहेंगी. भ्रमपूर्ण परिस्थितियों से बचेंगे. योजनाओं में निरंतरता लाएंगे. नीति नियमों का पालन बढ़ाएंगे. वाणी व्यवहार सकारात्मक बना रहेगा. विभिन्न मामलों में उम्मीद से अच्छे रहेंगे. धैर्य धर्म पर बने रहेंगे. केतु के अंक 7 के व्यक्ति कार्यक्षेत्र में आदर्श स्थिति के समर्थक होते हैं. व्यवस्था में विश्वास रखते हैं. आज इन्हें ढिलाई लापरवाही से बचना है. पेशेवरता बढ़ी रहेगी.

Advertisement

मनी मुद्रा- करियर कारोबार में सभी का समर्थन बना रहेगा. सहयोगियोंं का साथ पाएंगे. उचित लक्ष्य प्राप्त करेंगे. पेशेवरों की अवहेलना से बचेंगे. सेवाक्षेत्र से जुड़े जप अच्छा करेंगे. मेहनत रंग लाएगी. विभिन्न परिणाम बेहतर रहेंगे. व्यापार में पद प्रतिष्ठा बल पाएंगे. व्यवस्था पर फोकस बढ़ाएंगे. सहकर्मियों का साथ निभाएंगे.

पर्सनल लाइफ- स्वजनों की बात सुनेंगे. घर परिवार में अनुकूलता का वातावरण रहेगा. पारिवारिक संबंध मधुर बनेंगे. रिश्ते संवरेंगे. प्रेम में धैर्य व विनम्रता रखें. प्रियजन से भेंट संभव है. मेलजोल के अवसर बनेंगे. निजी प्रयास बढ़ाएंगे. आवश्यक सूचना प्राप्त हो सकती है. विनम्रता बनाए रहें.

हेल्थ ऐंड लिविंग- आपसी सामंजस्यता से आगे बढ़ेंगे. खानपान सहज रहेगा. संवेदनशीलता से बचें. स्वास्थ्य सुधार पर रहेगा. उत्साह और मनोबल बना रहेगा.

फेवरेट नंबर- 1 2 3 4 7 8

फेवरेट कलर- लालचंदन

एलर्ट्स- भावावेश से बचें. लालच छोड़ें. तार्किक रहें. बहस न करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement