Mulank 6 Jyotish 16 June 2025 Numerology Prediction: जानिए कैसा रहेगा मूलांक 6 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

Mulank 6 Jyotish 16 June 2025 Numerology Prediction: आज का दिन 6 अंक के लिए लाभ बढ़ाने और पेशेवर प्रयासों को बल देने में सहायक है. बहुमुखी प्रतिभा से आगे बढ़ेंगे. कामकाज में विश्वसनीयता बनाए रखेंगे. हर मोर्चे पर उम्दा स्थिति रहेगी. सभी के समर्थन से आगे बढ़ेंगे. करीबियों का साथ मनोबल बढ़ा रहेगा. कामकाज में निरंतरता रहेगी.

Advertisement
मूलांक 6 मूलांक 6

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

नंबर 6
16 जून 2025 का मूलांक 7 और भाग्यांक 4 है. आज का दिन 6 अंक के लिए लाभ बढ़ाने और पेशेवर प्रयासों को बल देने में सहायक है. बहुमुखी प्रतिभा से आगे बढ़ेंगे. कामकाज में विश्वसनीयता बनाए रखेंगे. हर मोर्चे पर उम्दा स्थिति रहेगी. सभी के समर्थन से आगे बढ़ेंगे. करीबियों का साथ मनोबल बढ़ा रहेगा. कामकाज में निरंतरता रहेगी. करियर व्यापार बेहतर बनाएंगे. अर्थ वाणिज्य पर जोर देंगे. अनजान लोगों से दूरी रखेंगे. जिद में नहीं आएंगे. शुक्र के अंक 6 के व्यक्ति जीवन के हर पहलू को सजाने संवारने में विश्वास रखते हैं. इनका साथ जीवन जीना सिखाने में सहयोगी होता है. आज इन्हें जोखिम उठाने से बचना है. वातावरण को सुधारेंगे. बड़ों का सानिध्य रखेंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- करियर कारोबार की स्थिति अनुकूल बनी रहेगी. योजनाओं में गति आएगी. सीख सलाह पर अमल बनाए रखेंगे. आगे बढ़ते रहने की सोच होगी. कार्यां में निरंतरता रखेंगे. पेशेवर कार्यां पर फोकस होगा. जिम्मेदारों से तालमेल संवारेंगे. करियर कारोबार में समय देंगे. परस्पर सहयोग रहेगा. गरिमा गोपनीयता पर ध्यान देंगे.

पर्सनल लाइफ- स्वजनों की मदद का भाव रहेगा. परिजनों का ख्याल रखेंगे. रिश्तों में रुचि बढ़ाएंगे. परस्पर सुख सौख्य बनाए रहेंगे. चर्चा संवाद में ध्यान देंगे. सामंजस्यता रखेंगे. मित्र व बंधुओं के साथ सुखद पल बिताएंगे. निजी 
विषयों में जल्दबाजी न दिखाएं. प्रियजनों के लिए प्रयास बढ़ाएंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- कार्य व्यवहार में सहजता रखेंगे. कार्य सबसे बनाकर चलें. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. परिजन मददगार रहेंगे. उत्साह से काम लेंगे.

फेवरेट नंबर-  4 5 6 7 8

फेवरेट कलर्स- सिल्वर

एलर्ट्स- व्यर्थ कार्यां से दूर रहें. अनुशासन बढ़ाएं. लक्ष्य रखें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement