Mulank 6 Jyotish 10 June 2025 Numerology Prediction: जानिए कैसा रहेगा मूलांक 6 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

Mulank 6 Jyotish 10 June 2025 Numerology Prediction: अंक 6 के लिए आज का दिन शुभकर है. करियर व्यापार में पेशेवरता और वाणिज्यिक लाभ को बल मिलेगा. कामकाजी प्रयासों में बेहतर रहेंगे. बड़ा करने की सोच रहेगी. व्यक्तिगत प्रदर्शन श्रेष्ठ रहेगा. सकारात्मक परिणाम पाएंगे. निजी मामलों में जल्दबाजी से बचें.

Advertisement
मूलांक 6 मूलांक 6

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:01 AM IST

नंबर 6
10 जून 2025 का मूलांक 1 और भाग्यांक 7 है. अंक 6 के लिए आज का दिन शुभकर है. करियर व्यापार में पेशेवरता और वाणिज्यिक लाभ को बल मिलेगा. कामकाजी प्रयासों में बेहतर रहेंगे. बड़ा करने की सोच रहेगी. व्यक्तिगत प्रदर्शन श्रेष्ठ रहेगा. सकारात्मक परिणाम पाएंगे. निजी मामलों में जल्दबाजी से बचें. रिश्तों को निभाने पर जोर रहगा. शुक्र के अंक 6 के व्यक्ति कार्यकुशल और सहज बुद्धि के होते हैं. कॉमनसेंस अच्छा होता है. ज्ञान और अनुभव से लक्ष्य साधते हैं. गुणीजन और लोकप्रिय होते हैं. आज इन्हें सुख सौख्य पर ध्यान देना है. सभी से समन्वय बढ़ाएंगे. चर्चा संवाद में सहज रहेंगे. प्रभावशीलता बनाए रखेंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- करियर व्यापार में लाभ बढ़ेगा. उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन बना रहेगा. अवसर भुनाने में सफल होंगे. प्रतिस्पर्धा बनाए रहेंगे. अधिकारियों से तालमेल रहेगा. धैर्य धर्म से काम लेंगे. उचित प्रस्ताव प्राप्त होंगे. लक्ष्यों को साधेंगे. सफलता प्रतिशत उूंचा बनाए रखेंगे. आर्थिक वाणिज्यिक फोकस बढ़ाएंगे.

पर्सनल लाइफ- पारिवारिक मामलों मेंं धैर्य से काम लेंगे. सहजता बनाए रहेंगे. दाम्पत्य जीवन सामान्य रहेगा. करीबियों की बातों को ध्यान से सुनेंगे. खुशी का ख्याल रखेंगे. रिश्तों में सहयोग का भाव  रहेगा. जल्दबाजी नहीं दिखाएंगे. सीख सलाह अपनाएंगे. जिद में न आएं.

हेल्थ ऐंड लिविंग- व्यक्तित्व पर जोर रहेगा. खानपान व स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. भ्रमण पर जाएंगे. व्यवस्था बल पाएगी. श्रेष्ठ देने का प्रयास रहेगा. संसाधनों पर ध्यान देंगे.

फेवरेट नंबर-  3 4 5 6 7 8 9  

फेवरेट कलर- फिरोजी

एलर्ट्स- नीतिगत कार्य करें. बड़बोली में न आएं. सहजता बनाए रहें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement