Mulank 6 Jyotish 01 June 2025 Numerology Prediction: मूलांक 6 वाले तीव्रता से आगे बढ़ेंगे, जानें कैसा जाएगा आज का दिन

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 6: अंक 6 के लिए आज का दिन करियर में सहयोगी है. कारोबार में अपेक्षित लाभ बनाए रखेंगे. रचनात्मक विषयों के प्रति झुकाव बढ़ेगा. सभी को प्रभावित करेंगे. तीव्रता से आगे बढ़ेंगे. परंपरागत प्रयासों को गति देंगे. परिवार के लोगों से सहजता रखेंगे. विविध विषयों पर फोकस बढ़ाएंगे. भव्यता बनी रहेगी.

Advertisement
mulank mulank

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2025,
  • अपडेटेड 3:00 AM IST

मूलांक 6: जिन लोगों का जन्म 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 6 है. 

नंबर 6

1 जून 2025 का मूलांक 1 और भाग्यांक 7 है. अंक 6 के लिए आज का दिन करियर में सहयोगी है. कारोबार में अपेक्षित लाभ बनाए रखेंगे. रचनात्मक विषयों के प्रति झुकाव बढ़ेगा. सभी को प्रभावित करेंगे. तीव्रता से आगे बढ़ेंगे. परंपरागत प्रयासों को गति देंगे. परिवार के लोगों से सहजता रखेंगे. विविध विषयों पर फोकस बढ़ाएंगे. भव्यता बनी रहेगी. शुक्र के अंक 6 के व्यक्ति प्रभावशाली मित्र और अच्छे प्र्रेमी होते हैं. आस्था और विज्ञान का सामंजस्य बनाकर रखते हैं. बातों से जल्द सहमत नहीं होते हैं. कला प्रेमी होते हैं. आज इन्हें बड़ों की सीख सलाह पर ध्यान देना है. विभिन्न विषयों में अनुकूलन बनाए रहेंगे. संकोच में कमी लाएं.

मनी मुद्रा- आर्थिक वाणिज्यिक क्षेत्रों में अपेक्षित स्थिति बनी रहेगी. परिणामों से उत्साहित रहेंगे. सूझबूझ और सजगता से काम लेंगे. धैर्य और अनुशासन बनाए रखेंगे. कामकाज में शुभता रहेगी. वरिष्ठों से तालमेल बढ़ेगा. जिम्मेदारी निभाएंगे. लाभ विस्तार बना रहेगा. करियर व्यापार में श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. अवरोध स्वतः दूर होंगे.

पर्सनल लाइफ- निजी संबंधों और रिश्तों में धैर्य रखें. प्रेम पक्ष सामान्य रहेगा. परिजनों का साथ समर्थन पाएंगे. बड़ी सोच बनाए रखें. करीबियों से मेलजोल बढ़ाएं. व्यवहार में मधुरता रखें. अपनों के साथ समय बिताएंगे. संकोच बना रहेगा. आदरभाव और आध्ुनिकता बनाए रखेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- आज्ञापालन रखेंगे. सामंजस्यता पर जोर देंगे. खानपान संवरेगा. बड़ी सोच रखेंगे. उत्साह मनोबल उूंचा रहेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

फेवरेट नंबर- 2 3 4 5 6 7 9

फेवरेट कलर्स- लाल चंदन

एलर्ट्स- कार्यगति बढ़ाएं. आलस्य त्यागें. बैर व विवाद से बचें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement