Mulank 5 Jyotish 08 July 2025 Numerology Prediction: जानिए आज कैसा रहेगा मूलांक 5 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

Mulank 5 Jyotish 08 July 2025 Numerology Prediction: आज का दिन अंक 5 के लिए हर क्षेत्र में संतुलित व सकारात्मक स्थिति बनाए रखने में सहयोगी है. विभिन्न कार्यां को गति देंगे. लक्ष्य भेदने में मदद मिलेगी. घर में शुभता सहजता बनी रहेगी. उमंग उत्साह बनाए रखेंगे. उम्मीद के अनुरूप सफलता पाएंगे. कामकाजी मामले संवरेंगे.

Advertisement
मूलांक 5 मूलांक 5

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

नंबर 5
8 जुलाई 2025 का मूलांक 8 और भाग्यांक 6 है. आज का दिन अंक 5 के लिए हर क्षेत्र में संतुलित व सकारात्मक स्थिति बनाए रखने में सहयोगी है. विभिन्न कार्यां को गति देंगे. लक्ष्य भेदने में मदद मिलेगी. घर में शुभता सहजता बनी रहेगी. उमंग उत्साह बनाए रखेंगे. उम्मीद के अनुरूप सफलता पाएंगे. कामकाजी मामले संवरेंगे. सक्रियता से काम लेंगे. लाभ बेहतर बनाए रहेंगे. उपलब्धियों का प्रतिशत औसत से अच्छा रहेगा. बुध के अंक 5 के व्यक्ति का स्वभाव बातूनी व अवसर भुनाने वाला होता है. वक्त की चाल को पहचानने में तेज होते हैं. प्रबंधन को समझते हैं. आज इन्हें करियर कारोबार में सक्रियता बढ़ाकर रखनी है. बड़ा सोचेंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- कार्य व्यापार में साहस पराक्रम बनाए रखेंगे. साझा प्रयास हितकर रहेंगे. विभिन्न क्षेत्रों में इच्छित हल बनेंगे. धैर्य व धर्म से आगे बढ़ेंगे. लोगों की बातों में नहीं आएंगे. कामकाजी समय एवं उूर्जा का संतुलन बढाएंगे. भरोसा बनाए रखेंगे. आर्थिकी पर बल रहेगा. योजनानुरूप कार्य करेंगे.

पर्सनल लाइफ- सभी प्रसन्न और मदद करने वाले बने रहेंगे. परिजनों के साथ सुखकर वक्त बिता सकते हैं. मनोनुकूल सूचना मिलेगी. श्रेष्ठ जनों के आतिथ्य मौका मिलेगा. प्रेम स्नेह के प्रयास बनेंगे. सभी का साथ समर्थन रहेगा. समता सामंजस्यता रखेंगे. गरिमा गोपनीयता बढ़ेगी.

हेल्थ ऐंड लिविंग- जानकारी साझा कर सकते हैं. चर्चा संवाद के अवसर बढ़ेंगे. निजी मामलों में उत्साह रखेंगे. खानपान संवारेंगे. उत्साह मनोबल बना रहेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

फेवरेट नंबर- 1 2 3 5 6 8 9

फेवरेट कलर- गुड़ के समान

Advertisement

एलर्ट्स- मनभेद से बचाव रखें. प्रलोभन में न आएं. विश्वास बनाए रखें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement