Mulank 5 Jyotish 01 June 2025 Numerology Prediction: मूलांक 5 वालों के वाणिज्यिक मामलों में तेजी आएगी, जानें कैसा जाएगा दिन

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 5: अंक 5 के लिए आज का दिन खुशियों को बढ़ाए रखने वाला है. प्रेम प्रसंग मधुर बने रहेंगे. सभी क्षेत्रों में अनुकूलन रहेगा. पेशेवर और करीबी मदद बनाए रखेंगे. वाणिज्यिक मामलों में तेजी आएगी. सभी से मधुर संबंध रहेंगे. व्यवस्था पर बल देंगे. अपनों पर भरोसा बढ़ेगा. आस्था विश्वास से आगे बढ़ेंगे.

Advertisement
radium radium

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2025,
  • अपडेटेड 3:00 AM IST

मूलांक 5: जिन लोगों का जन्म 5, 14 या 23 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 5 है. 

नंबर 5
1 जून 2025 का मूलांक 1 और भाग्यांक 7 है. अंक 5 के लिए आज का दिन खुशियों को बढ़ाए रखने वाला है. प्रेम प्रसंग मधुर बने रहेंगे. सभी क्षेत्रों में अनुकूलन रहेगा. पेशेवर और करीबी मदद बनाए रखेंगे. वाणिज्यिक मामलों में तेजी आएगी. सभी से मधुर संबंध रहेंगे. व्यवस्था पर बल देंगे. अपनों पर भरोसा बढ़ेगा. आस्था विश्वास से आगे बढ़ेंगे. लाभ बढ़त पर रहेगा. अनुशासन और अनुकूलन रखेंगे. बुध के अंक 5 के व्यक्ति सबके प्रति समता का भाव रखते हैं. अन्य के प्रति जल्दबाजी में कोई राय प्रभावित नहीं होते हैं. आज इ्रन्हें आगे बढ़ने पर जोर बनाए रखना है. प्रयासों में तेजी रखें. वाणिज्यिक योजनाओं पर अमल बढ़ाएं.

मनी मुद्रा- सहकर्मियों का सहयोग रहेगा. महत्वपूर्ण कार्यां में सामंजस्यता रखेंगे. लक्ष्य पर फोकस बनाए रखेंगे. कार्यक्षेत्र में पेशेवरता बढ़ाएंगे. सकारात्मक संयोग बने रहेंगे. प्रबंधकीय विषयों में आगे रहेंगे. भावुकता पर अंकुश रखेंगे. कार्यस्थल पर समय देंगे. लाभार्जन पूर्ववत्ब्बना रहेगा. संकोच में कमी आएगी.

पर्सनल लाइफ- स्वजनों और मित्रों से भेंट होगी. सभी से सद्व्यहार रखेंगे. परिजनों का भरोसा बढ़ेगा. करीबियों को सुखद सरप्राइज दे सकते हैं. पारिवारिक खुशियों में शामिल होंगे. अपनों की कमियों को अनदेखा करेंगे. आदर और विश्वास बनाए रखेंगे. मित्रों का साथ रहेगा. घर में रुचि बढ़ाएंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- जीवनस्तर बेहतर रहेगा. आदतों में सुधार बनाए रखेंगे. व्यक्तित्व आकर्षक रहेगा. यात्रा संभव है. मनोबल उूंचा रखें. योग प्राणायाम बढ़ाएं.

फेवरेट नंबर- 1 3 4 5 7

फेवरेट कलर्स- पिस्ता कलर

एलर्ट्स- अफवाहों को अनदेखा करें. श्रमशील बने रहें. रुटीन पर ध्यान दें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement