Mulank 4 Jyotish 26 June 2025 Numerology Prediction: जानिए आज क्या कहते हैं मूलांक 4 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

Mulank 4 Jyotish 26 June 2025 Numerology Prediction: अंक 4 के लिए आज का दिन हितों को बनाए रखने में मददगार है. अपनों से शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है. उद्योग व्यापार में लाभवृद्धि बनी रहेगी. विविध प्रयास बेहतर बने रहेंगे. व्यवस्थागत कार्यों पर ध्यान देंगे. अवसर भुनाने की सोच रहेगी. अनुभवियों से सलाह रखेंगे.

Advertisement
मूलांक 4 मूलांक 4

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:01 AM IST

नंबर 4
26 जून 2025 का मूलांक 8 और भाग्यांक 5 है. अंक 4 के लिए आज का दिन हितों को बनाए रखने में मददगार है. अपनों से शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है. उद्योग व्यापार में लाभवृद्धि बनी रहेगी. विविध प्रयास बेहतर बने रहेंगे. व्यवस्थागत कार्यों पर ध्यान देंगे. अवसर भुनाने की सोच रहेगी. अनुभवियों से सलाह रखेंगे. विवाद व लापरवाही से बचेंगे. राहु के अंक 4 के व्यक्ति की आसपास को देखने की नजर सूझबूझ भरी होती है. बारीक बदलावों पर भी दृष्टि बनाए रखते हैं. निर्णय क्षमता अच्छी होगी. आज इन्हें दिखावे व प्रलोभन में आने से बचना है. बहस विवाद न करें. धूर्ता से सावधान रहें. आदर भाव बढ़ाएं. संकोच बना रहेगा.

Advertisement

मनी मुद्रा- आर्थिक लाभ का स्तर सुधारवादी बना रहेगा. लक्ष्य प्राप्ति की अच्छी संभावनाएं हैं. सभी को प्रभावित करेंगे. उलझनें दूर होंगी. सेवाकार्य एवं व्यवसाय में सफल होंगे. टीम भावना बढ़ाएंगे. लाभ और विस्तार बल पाएगा. कामकाज पर नजर बनाए रखेंगे. कार्य व्यापार में फोकस बनाए रखेंगे. सरलता बनी रहेगी.

पर्सनल लाइफ- स्वजनों का आदर सम्मान बनाए रखेंगे. अतिथि आएंगे. प्रिय से भेंट होगी. संबंधों का लाभ उठाएंगे. संवाद में बेहतर रहेंगे. परस्पर विश्वास बनाए रखेंगे. प्रेम संबंध मधुर रहंगे. अपनों का सम्मान रखेंगे. मित्रगण साथ निभाएंगे. सहयोग समर्थन की सोच रहेगी.

हेल्थ ऐंड लिविंग- सुखकर संवाद बढ़ाएंगे. सहयोग का भाव रखेंगे. आत्मविश्वास बढ़ेगा. खानपान आकर्षक रहेगा. रुटीन बेहतर रखेंगे. संबंधों में सहजता रहेगी.

फेवरेट नंबर-  1 4 5 6 7 8  

फेवरेट कलर- गोमेद समान

एलर्ट्स- अहंकार छोड़ें. विनम्र बने रहें. व्यर्थ बहस से बचें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement