Mulank 4 Jyotish 03 June 2025 Numerology Prediction: जानिए आज क्या कहते हैं मूलांक 4 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

Mulank 4 Jyotish 03 June 2025 Numerology Prediction: आज का दिन अंक 4 के लिए सामान्य फलदायी है. करियर व्यापार में कार्यगति औसत रहेगी. पेशेवरजन पूर्ववत् प्रदर्शन बनाए रखेंगे. कारोबार में धैर्य बनाए रहें. व्यक्तिगत मामलों में दबाव की स्थिति में आने बचें. कामकाजी गतिविधियां मिलीजुली रहेंगी.

Advertisement
मूलांक 4 मूलांक 4

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

नंबर 4
3 जून 2025 का मूलांक 3 और भाग्यांक 9 है. आज का दिन अंक 4 के लिए सामान्य फलदायी है. करियर व्यापार में कार्यगति औसत रहेगी. पेशेवरजन पूर्ववत् प्रदर्शन बनाए रखेंगे. कारोबार में धैर्य बनाए रहें. व्यक्तिगत मामलों में दबाव की स्थिति में आने बचें. कामकाजी गतिविधियां मिलीजुली रहेंगी. अतिउत्साह में न आएं. योजनाओं में निरंतरता बनाए रखें. आत्मविश्वास से पक्ष रखेंगे. आशंकाएं बनी रहेंगी. राहु के अंक 4 के व्यक्ति नियमों की समझ रखते हैं और उनसे राह बनाना भी जानते हैं. अन्य कमियों का लाभ उठाते हैं. इनकी योजना समझना आसान नहीं होता है. इन्हें आज नियमितता रखना है. निरंतरता पर बल देना है.

Advertisement

मनी मुद्रा- कार्य व्यापार में सहज स्थिति रहेगी. सहयोगियों का सम्मान करेंगे. कामकाज में संतुलित रहेंगे. सेवाक्षेत्र में प्रभावी रहेंगे. पेशेवर पूर्ववत् प्रदर्शन बनाए रखेंगे. पद प्रतिष्ठा में बनी रहेगी. रुटीन प्रस्ताव प्राप्त होंगे. संतुलित व्यवहार बनाए रखेंगे. बड़ों से तालमेल बढ़ाएंगे. व्यवस्था पर ध्यान देंगे.

पर्सनल लाइफ- प्रियजनों से तालमेल बढ़ाएंगे. अपनों की बातों को अनदेखा न करें. आपसी विश्वास बनाए रखें. निजी रिश्तों पर ध्यान दें. प्रेम संबंध संवरेंगे. पारिवारिक मामले गति पाएंगे. वार्ता व भ्रमण के अवसर बनेंगे. अपनों की खुशी का ख्याल रखेंगे. जरूरी सूचनाएं प्राप्त होंगी.

हेल्थ ऐंड लिविंग- समता सामंजस्य से काम लें. सभी का सम्मान रखें. खानपान आकर्षक रहेगा. संवेदनशीलता बनाए रहेंगे. स्वास्थ्य साधारण रहेगा.

फेवरेट नंबर- 1 4 6 7  

फेवरेट कलर- भूरा

एलर्ट्स- क्रोध से बचें. तार्किकता बनाए रहें. विवाद टालें. बड़ा सोचें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement