Mulank 3 Jyotish 8 august 2025 Numerology Prediction: मूलांक 3 वाले व्यक्तिगत संबंध बल पाएंगे, वरिष्ठों का सहयोग पाएंगे

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 3, 8 august 2025: 3 मूलांक वाले कार्यगति व रुटीन संवारेंगे. लाभ एवं विस्तार पर ध्यान देंगे. सुविधा संसाधनों में वृद्धि होगी. व्यक्तिगत संबंध बल पाएंगे. आवश्यक कार्य पूरे करेंगे. करियर कारोबार संवारेंगे. कामकाज में सहजता बनाए रहेंगे. गुरु के अंक 3 के व्यक्ति आकर्षक व्यक्तित्व वाले होते हैं.

Advertisement
मूलांक 3 मूलांक 3

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

मूलांक 3: जिन लोगों का जन्म 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 3 है. 

नंबर 3- 8 अगस्त 2025 का मूलांक 8 और भाग्यांक 7 है. आज का दिन अंक 3 के लिए शुभकर है. अधिकांश मामलों में संतुलन बनाए रखेंगे. कार्यगति व रुटीन संवारेंगे. लाभ एवं विस्तार पर ध्यान देंगे. सुविधा संसाधनों में वृद्धि होगी. व्यक्तिगत संबंध बल पाएंगे. आवश्यक कार्य पूरे करेंगे. करियर कारोबार संवारेंगे. कामकाज में सहजता बनाए रहेंगे. गुरु के अंक 3 के व्यक्ति आकर्षक व्यक्तित्व वाले होते हैं. जवाबदेही से पीछे नहीं हटते हैं. आज इन्हें कार्यगति तेज बनाए रखना है. साहस सहकार से आगे बढ़ेंगे. जानकारों का साथ बनाए रखेंगे. वातावरण उत्साहजनक रहेगा. कार्य व्यापार में अनुकूलता रहेगी.

Advertisement

मनी मुद्रा- आर्थिक वाणज्यिक प्रयासों में गति आएगी. पेशेवर अपेक्षित सफलता पाएंगे. पद प्रतिष्ठा फोकस बनाए रखेंगे. जीत का भाव रखेंगे. रुटीन बेहतर होगा. वरिष्ठों का सहयोग पाएंगे. सामंजस्यता निरंतरता रखेंगे. आर्थिक लाभ और लक्ष्य पर फोकस बढ़ाएंगे. कार्यक्षेत्र में समय देंगे. मेहनत से जगह बनाएंगे.

पर्सनल लाइफ- भावनात्मक पक्ष संतुलित रहेगा. चर्चा व संवाद में प्रभावी रहेंगे. मित्रों का समर्थन पाएंगे. सहयोग का भाव बढ़ेगा. चर्चा के अवसर बनेंगे. मन के मामले पक्ष में होंगे. रिश्ते नियंत्रित रहेंगे. प्रियजनों के संग भ्रमण पर जाएंगे. स्वजनों का ध्यान रखेंगे. अनुकूलता बढ़ाएंगे.

हेल्थ एंड लिविंग- सुख बना रहेगा. कार्यशैली आकर्षक रहेगी. निजता बढ़ेगी. अतिथि आएंगे. संवार बनाए रखेंगे. स्वास्थ्य संवार लेगा. मनोबल बढ़ेगा.

फेवरेट नंबर- 3 6 7 8 9

फेवरेट कलर- क्रीम कलर

एलर्ट्स- विनम्र रहें. मेलजोल के प्रयास बढ़ाएं. मतभेद से बचें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement