Mulank 3 Jyotish 24 June 2025 Numerology Prediction: जानिए आज क्या कहते हैं मूलांक 3 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

Mulank 3 Jyotish 24 June 2025 Numerology Prediction: अंक 3 के लिए आज का दिन सौभाग्यवर्धक है. आर्थिक वाणिज्यिक मामलों में तेजी आएगी. चहुंओर शुभता और संवार रहेगी. लाभ में अपेक्षित वृद्धि होगी. सकारात्मकता बढ़त पर रहेगी. निजी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. करियर व्यापार में अनुकूलन रहेगा. विभिन्न मामलों में धैर्य धर्म पर जोर होगा.

Advertisement
मूलांक 3 मूलांक 3

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

नंबर 3
24 जून 2025 का मूलांक 6 और भाग्यांक 3 है. अंक 3 के लिए आज का दिन सौभाग्यवर्धक है. आर्थिक वाणिज्यिक मामलों में तेजी आएगी. चहुंओर शुभता और संवार रहेगी. लाभ में अपेक्षित वृद्धि होगी. सकारात्मकता बढ़त पर रहेगी. निजी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. करियर व्यापार में अनुकूलन रहेगा. विभिन्न मामलों में धैर्य धर्म पर जोर होगा. करीबियों का साथ रहेगा. गुरु के अंक 3 के व्यक्ति सत्ता के सलाहकार होते हैं. प्रतिष्ठित पदों को प्राप्त करते हैं. साख सम्मान अर्जित करते हैं. ज्ञानी व गुणी होते हैं. इन्हें आज साहस और विवेक बनाए रखना है. कार्यों में सहजता बढाएंगे. लक्ष्य बनाए रहेंगे. व्यावसायिक विषयों में उत्साह दिखाएंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- करियर कारोबार में उछाल आएगा. सूझबूझ से परिणाम बढ़ाएंगे. साहसी व उत्साहित बने रहेंगे. पेशेवर कार्यों को गति देंगे. प्रबंधन व संतुलन बढ़ाएंगे. साहस पराक्रम बना रहेगा. भरोसे पर खरे उतरेंगे. अवसरों को बढ़ावा मिलेगा. अधिकारियों की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे. सकारात्मकता का लाभ उठाएंगे.

पर्सनल लाइफ- मित्रता को निभाएंगे. रिश्तेदारी मजबूत बनी रहेगी. जरूरी बात कह पाएंगे. भावनात्मक पक्ष मजबूत होगा. करीबियों से मेलजोल बढ़ाएंगे. सुखद अवसरों का लाभ उठाएंगे. प्रियजन प्रसन्न रहेंगे. बड़प्पन बनाए रखेंगे. प्रेम में शुभता बढ़ेगी. मित्रगण सकारात्मक बने रहेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- उूर्जा से भरे रहेंगे. नीति नियम रखेंगे. व्यक्तिगत मामले सुधरेंगे. भव्यता बढ़ेगी. उत्साह मनोबल बना रहेगा. संसाधनों को जुटाएंगे.

फेवरेट नंबर- 1 2 3 6 7 8 9

फेवरेट कलर- सिंदूरी

एलर्ट्स- चर्चा संवाद में सहज रहें. विश्वसनीयता बनाए रखें. क्रोध से बचें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement