Mulank 3 Jyotish 20 June 2025 Numerology Prediction: जानिए आज क्या कहते हैं मूलांक 3 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

Mulank 3 Jyotish 20 June 2025 Numerology Prediction: अंक 3 के लिए आज का दिन विभिन्न मामलों में सहजता व संतुलन बनाए रखेगा. कारोबार अच्छा रहेगा. निजी मामलों में असरदार रहेंगे. आत्मविश्वास से बात रखेंगे. नीति नियमों का पालन करेंगे. अवरोधों पर अंकुश रखेंगे. व्यक्तित्व बल पाएगा. लाभ प्रभाव बढ़त पर रहेंगे.

Advertisement
मूलांक 3 मूलांक 3

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

नंबर 3
20 जून 2025 का मूलांक 2 और भाग्यांक 8 है. अंक 3 के लिए आज का दिन विभिन्न मामलों में सहजता व संतुलन बनाए रखेगा. कारोबार अच्छा रहेगा. निजी मामलों में असरदार रहेंगे. आत्मविश्वास से बात रखेंगे. नीति नियमों का पालन करेंगे. अवरोधों पर अंकुश रखेंगे. व्यक्तित्व बल पाएगा. लाभ प्रभाव बढ़त पर रहेंगे. साख सम्मान बनाए रहेंगे. गुरु के अंक 3 के व्यक्ति की समझ गहरी व नीतिगत होती है. वचन के पक्के होते हैं. इन्हें किसी मामले पर सहमत कराना आसान नहीं होता है. अच्छे शिक्षक होते हैं. विचारकर बात रखते हैं. आज इन्हें तेजी से कार्य करना है. योजनाओं में अनुकूलन रखेंगे. सामंजस्यता बढ़ेगी.

Advertisement

मनी मुद्रा- वित्तीय मामलों में सहज सफलता बनेगी. लाभकर स्थितियां बनी रहेंगी. पेशेवर सहायक होंगे. कामकाज को गति देंगे. लाभ बेहतर बनाए रहेंगे. आर्थिक कोशिशें पक्ष में रहेंगी. वाणिज्यिक क्षेत्र में अच्छा करेंगे. चर्चा में प्रभावी रहेंगे. वित्तीय मामले सधेंगे. सबसे सामंजस्य रहेगा. परिणाम अनुकूल रहेंगे.

पर्सनल लाइफ- परिजनों में परस्पर आदर स्नेह और विश्वास बना रहेगा. सीख सलाह पर अमल बढ़ाएंगे. स्वजनों के लिए हरसंभव प्रयासरत रहेंगे. बड़प्पन की सोच रखेंगे. सुख सौख्य साझा करेंगे. सबके हितों का ध्यान रखेंगे. जीवनसाथी की बात ध्यान से सुनेंगे. वरिष्ठों से तालमेल रखेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- निजी विषयों पर ध्यान देंगे. साक्षात्कार में उत्साहित रहेंगे. स्वास्थ्यगत अड़चनें दूर होंगी. खानपान पर ध्यान देंगे. मनोबल उूंचा रहेगा.

फेवरेट नंबर-  2 3 6 7 8 9

फेवरेट कलर्स- पाइनेपल

एलर्ट्स- उतावली न दिखाएं. अफवाह व आलस्य में न आएं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement